Home > मनोरंजन > ‘हार्ट अटैक जैसा…’ Covid 19 वैक्सीन के बाद जहन्नुम बन गई थी जिंदगी, श्रुतिका ने बताया आखिर कैसे गुजरी वो काली अंधेरी रात? सुनकर कांप जाएगी आत्मा!

‘हार्ट अटैक जैसा…’ Covid 19 वैक्सीन के बाद जहन्नुम बन गई थी जिंदगी, श्रुतिका ने बताया आखिर कैसे गुजरी वो काली अंधेरी रात? सुनकर कांप जाएगी आत्मा!

Shrutika Arjun On Covid 19 Vaccine: कूकू विद कोमाली सीजन 3 की विनर और साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस 18 से एक नई पहचान मिली। सलमान खान के शो में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

By: Yogita Tyagi | Published: July 2, 2025 5:43:16 PM IST



Shrutika Arjun On Covid 19 Vaccine: कूकू विद कोमाली सीजन 3 की विनर और साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस 18 से एक नई पहचान मिली। सलमान खान के शो में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में श्रुतिका पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस कैंडिड इंटरव्यू में  एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कोविड 19 वैक्सीन का उनकी हेल्थ पर काफी गंभीर असर पड़ा था। वैक्सीन लेने के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। उनके पति अर्जुन भी उनकी हालत देखकर घबरा गए थे। 

40 पहुंच गया था बीपी

श्रुतिका ने खुलासा करते हुए कहा कि “कोविड में क्या हुआ ना मैंने भी वैक्सीनेशन लिया था, तब उस रात मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। मैंने पूरी रात सबसे ज्यादा सफरिंग का एक्सपीरियंस किया था। इनफैक्ट में, मुझे इतना सफर हुआ कि मेरे पति अर्जुन हर 5 मिनट में मेरी नाक के पास हाथ रख कर सांस चैक कर रहे थेष अगले दिन जब मैं उठी और बस कुछ ही कदम चल पाई थी, कि मैं गिर पड़ी। मेरा ब्लडप्रेशर 40 तक गिर गया था, जो कि बेहद खतरनाक है। मुझे कुछ-कुछ याद है कि मेरे आजू-बादू सब लोग रो रहे थे और वे मुझे उठाने की कोशिश कर रहे थे। मैं खुद भी ओम नमः शिवाय का जाप कर रही थी।”

हार्ट अटैक के थे सिम्पटम्स
 

श्रुतिका ने आगे बताया “उस घटना के दो दिन बाद, मेरा शरीर बहुत कमज़ोर हो गया था। जिसके बाद अर्जुन ने मुझे सजेशन दिया कि हमें आराम करने के लिए फिल्में देखनी चाहिए। मुझे याद है कि मैं और अर्जुन उस समय किंग कांग देख रहे थे। फिल्म के साउंड इफैक्ट से मैं काफी बेचैन हो रही थी। मुझे अचानक बहुत ज़्यादा घबराहट होने लगी। मुझे घबराहट हो रही थी लेकिन मेरा लेफ्ट हैंड ऊपर ही नहीं उठ रहा था। जो कि हार्ट अटैक के परफेक्ट सिम्पटम्स थे।” हालांकि अब श्रुतिका पूरी तरह ठीक हैं लेकिन उनकी इस हालत ने उनके पति और परिवार को बुरी तरह से डरा दिया था।

Advertisement