Home > मनोरंजन > Khesari lal Yadav Love Story: अमिताभ-रेखा जैसी है किस भोजपुरी एक्टर की लव स्टोरी? बीवी की तरह रहती थी गर्लफ्रेंड

Khesari lal Yadav Love Story: अमिताभ-रेखा जैसी है किस भोजपुरी एक्टर की लव स्टोरी? बीवी की तरह रहती थी गर्लफ्रेंड

Khesari lal Yadav Kajal Raghwani love Story: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की मोहब्बत का अंजाम अमिताभ-रेखा के रोमांस की तरह हुआ. दोनों में काफी समानताएं भी हैं.

By: JP Yadav | Last Updated: October 28, 2025 8:14:28 PM IST



Khesari lal Yadav and Kajal Raghwani love Story: भारतीय फिल्मों में रोमांस फैन्स/दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. यही वजह है कि रोमांस हमेशा से ही फैन्स का पसंदीदा जॉनर रहा है और निर्माता-निर्देशकों का भी. कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता इस बात की तस्दीक भी करती है. ये तो बात हुई फिल्मों में रोमांस की, लेकिन एक्टर-एक्ट्रेसेस के ऑन स्क्रीन प्यार और ऑफ स्क्रीन प्यार भी काफी चर्चा में रहे हैं. हिंदी फिल्मों में अमिताभ-रेखा, राजेश खन्ना-मुमताज, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, शाहरुख-काजोल जैसी कुछ ऑनस्क्रीन जोड़ियां खूब हिट रही हैं. फिल्मों में काम करने के दौरान एक्टर-एक्ट्रेस को एक-दूसरे से प्यार हो जाना, बहुत आम हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ-रेखा, धर्मेंद्र-अमिताभ, देव आनंद-सुरैया, दिलीप कुमार-मधुबाला के अलावा भी कई जोड़ियां हैं, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ीं. कई एक्टर का प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंची. इसमें रोचक यह है कि कई एक्टर ने शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से प्यार किया, लेकिन अंजाम शादी तक नहीं पहुंच सका. हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी फैन्स को बेहद पसंद आई. इन दोनों की फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दे चुके हैं. फिल्मों की तरह खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने ऑफ स्क्रीन भी अफेयर किया. काजल राघवानी ने रिलेशनशिप को स्वीकार किया, जबकि खेसारी लाल इन्कार करते रहे. हालांकि यह जोड़ी टूट चुकी है. दोनों ही एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ बोल चुके हैं और आगे साथ में फिल्में नहीं करने की ‘कसम’ भी खा चुके हैं. इस स्टोरी में आज हम बात करेंगे काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की लव स्टोरी की. 

पहली नजर में खेसारी को हो गया था काजल राघवानी से प्यार (Khesari Yadav fell in love with Kajal Raghwani at first sight)

वर्ष 2017 में भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ की शूटिंग चल रही थी. सेट लगा था और पास ही कुर्सी पर बैठीं थीं खूबसूरत काजल राघवानी. लाल रंग का सूट, काजल लगाने के बाद काजल राघवानी की आंखें और भी खूबसूरत लग रही थीं. डायरेक्टर रजनीश मिश्रा के लाइट, कैमरा और रोल कहने के बाद शूटिंग शुरू हो गई. फिल्म में लीड रोल करने वाले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी सीन में आमने-सामने थे. काजल अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. खेसारी अपनी कॉस्टार काजल की खूबसूरती में खो गए. कई बार एक ही सीन के लिए डायरेक्टर रीटेक बोलते रहे, लेकिन खेसारी बार-बार अपना डायलॉग भूल जाते या फिर फंबल कर जाते. आखिरकार डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने ब्रेक लेने के लिए कहा. इसके बाद काजल और खेसारी अलग-अलग हो गए. बावजूद इसके खेसारी लाल यादव की नजर काजल राघवानी को तलाश रही थीं. खेसारी के दिल में हल्की सी खलिश हो रही थी. साथ में एक बेचैनी भी. किसी तरह एक्टर ने काजल के साथ के साथ सीन पूरा किया. पहली ही मुलाकात में काजल राघवानी भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के दिल में उतर चुकी थीं. ‘मेहंदी लगा के रखना’ फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. फिल्म रिलीज हुई तो काजल-खेसारी की कैमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया. फिल्म को खूब पसंद किया गया. फिल्म की शूटिंग के दौरान काजल राघवानी और खेसारी यादव दोनों ही एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे. 

kajal Khesari lal yadav

कई फिल्मों में किया साथ काम (Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani work togeather)

‘मेहंदी लगा के रखना’ भोजपुरी सिनेमा में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म की सफलता के साथ काजल और खेसारी की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई. दोनों की जोड़ी फिल्म की सफलता की गारंटी बन गई. दोनों ने एक साथ’ मेहंदी लगा के रखना’ के अलावा  ‘हम हैं हिंदुस्तानी’, ‘नागदेव’, ‘दुल्हन गंगा पार की’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’, ‘बालम जी लव यू’,‘दबंग सरकार’, ‘बाप जी’, ‘मुकद्दर’, ‘दबंग आशिक’ और ‘दीवानापन’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में शानदार काम किया. इस दौर में काजल और खेसारी की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में सबसे हिट माना जाता था. यह आम बात हो चुकी थी कि दोनों किसी भी फिल्म या गाने में एक साथ हों तो उसका ब्लॉकबस्टर होना तय है. ऐसा हुआ भी. काजल-खेसारी की करीब-करीब सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. खेसारी लाल यादव ने अन्य एक्ट्रेसेस के साथ भी काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ पसंद किया गया. फिल्मों में काम करने के दौरान खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी दोनों ही एक-दूसरों को प्यार कर बैठे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साथ में काम करने के दौरान करीब आए. शूटिंग के दौरान कई-कई घंटे दोनों साथ रहते. एक-दूसरे के बारे में पूरी जानकारी हो गई. कहा तो यह भी जाता है कि काजल को खेसारी लाल यादव ने अपने बारे में सबकुछ बता दिया था. बावजूद इसके काजल सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को प्यार करने से खुद को नहीं रोक सकीं.

काजल-खेसारी सालों तक रहे रिलेशन में (Kajal and Khesari in relationship for years)

कहा तो यह भी जाता है कि वर्ष 2017 में खेसारी-काजल की ‘मेहंदी लगा के रखना’ रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मच गया. एक सप्ताह में ही फिल्म से जुड़ी यूनिट को पता चल गया कि पर्दे पर ‘मेहंदी लगा के रखना’  कमाल करने वाली है. खेसारी और काजल का अभिनय तो था ही कमाल, साथ में इसके संगीत ने लोगों के दिलों पर जादू कर दिया. एक तरफ फिल्म का जादू दर्शकों पर काम कर रहा था तो दूसरी तरफ काजल राघवानी भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के दिल में उतर चुकी थीं. सच बात तो यह है कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी 2017 में कुछ ही महीने साथ में शूटिंग करने के दौरान ही रिलेशनशिप में आ गए. ‘पत्नी से प्रेम करना पड़ता है और लड़की से इश्क हो जाता है’ यह एक फलसफा, जिसे कोई मानता है और कोई नहीं मानता है. खेसारी लाल यादव के साथ भी यही हुआ. खेसारी को काजल से प्यार हुआ या कहें दोनों को एक-दूसरे प्यार हुआ. धीरे-धीरे यह रिलेशनशिप और मजबूत होती गई, क्योंकि प्रॉड्यूसर्स काजल-खेसारी की ऑनलाइन कैमिस्ट्री को भुनाने में जुट गए थे. दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं. काजल-खेसारी सालों तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन दोनों ने यह जाहिर नहीं होने दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के 6 साल तक रिलेशनशिप में होने की चर्चा है. यह भी तब खेसारी लाल यादव पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी हैं. यह बात काजल राघवानी को पता थी.

Khesari lal Yadav

कब और क्यों टूटा खेसारी-काजल का रिश्ता? (When and why Khesari-Kajal relationship breakjup)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेसारी लाल और काजल राघवानी ने ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘प्यार किया तो निभाना’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ में कीं. हालांकि, दोनों के बीच प्यार ‘मेहंदी लगा के रखना’ की शूटिंग के दौरान हुआ. कहा जाता है कि यही से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और वर्ष 2019 के अंत तक दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई. आखिरकार दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. भले ही जमाना यह कहता रहे कि काजल से खेसारी प्यार करते थे, लेकिन एक्टर ने कभी कबूला नहीं. एक तरफ काजल कहती रहीं कि दोनों रिलेशनशिप में थे और प्यार करते थे, लेकिन इसके उलट खेसारी का कहना है- ‘ वर्ष 2006 में उनकी शादी चंदा यादव से हो गई थी और ये जगजाहिर है.  ऐसे में काजल सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए उन पर आरोप लगा रही हैं. खेसारी ने यह तो स्वीकार किया था कि दोनों के बीच रिश्ता बनना आम बात है जब जब कोई इंसान सालों से एक-दूसरे के साथ काम कर रहा होता है.’ खेसारी ने नसीहत के लहजे में कहा था- ‘काजल भी किसी की पत्नी और मां बनेंगी, ऐसे में उसे ये सारी बातें शोभा नहीं देतीं’

दूर तक गूंजी खेसारी-काजल का रिश्ता टूटने की खनक (Kajal Raghwani’s allegations against Khesari Lal Yadav)

जब दो दिल जुड़ते हैं और खिलते हैं तो मोहब्बत की खुशबू बिखरती है, लेकिन जब रिश्ते टूटते हैं तो उसकी गंध बहुत दूर तक जाती है. कुछ साल पहले दोनों के बीच हुआ ब्रेकअप जगजाहिर है. दोनों के रिश्ते बुरे मोड़ पर आए और टूट गए. इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. काजल ने साफ-साफ कहा कि खेसारी लाल यादव ने उन्हें धोखा दिया तो एक्टर ने जवाब में बताया कि काजल के साथ उनका ऐसा कोई ही रिश्ता नहीं था. काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन वो अपनी बात से ही मुकर गए. काजल ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार खेसारी होंगे. इस पर खेसारी का जवाबी हमला स्वाभाविक था. उन्होंने कहा- ‘वो आगे बढ़ी हैं तो उसका जिम्मेदार मैं हूं, अगर वो नीचे गईं तो उसका जिम्मेदार मैं ही हूं. तो इसका मतलब आप मानिए इस बात को कि अगर उनकी दो रोटी चल रही है तो उसका जिम्मेदार भी मैं ही हूं.’ वह यही पर नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कह दिया, ‘उनके जीवन में जो कुछ भी हुआ उसके लिए जिम्मेदार मैं ही हूं.’ खेसारी का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आया. 

Khesari-Kajal relationship breakjup

बिहार के चुनावी समर में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav in the electoral battle of Bihar)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में खेसारी लाल यादव उतर चुके हैं. ऐसे में बिहार की छपरा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है, क्योंकि इस सीट से भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं. पर यह सीट उनके लिए आसान नहीं है, क्योंकि पिछले दो दशक से यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. यहां पर राष्ट्रीय जनता दल को लगातार शिकस्त मिलती रही है. खेसारी के जीवन की यह सबसे बड़ी लड़ाई है. अगर जीते तो विधायक बनेंगे और हारे तो राजनीति में एक्टर की राह कांटों भरी हो जाएगी. भोजपुरी इलाके के छपरा में खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि कई जगहों पर उनकी छोटी चुनावी सभाओं में इतनी भीड़ जुट जाती है कि भगदड़ की आशंका से उन्हें कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ता है. यह तो बात हुई लोकप्रियता की, लेकिन यह वोट में कितना तब्दील होती है, यह तो 14 नवंबर को परिणाम के दिन ही पता चलेगा. 

खेसारी लाल यादव ने बेहद गरीबी में गुजारा है जीवन (Khesari Lal Yadav has lived a life of extreme poverty)

बहुत कम लोग जानते होंगे कि 15 मार्च, 1986 को गावं रसूलपुर चट्टी (जिला छपरा) बिहार में जन्में खेसारी लाल यादव का असली नाम  शत्रुघ्न कुमार यादव है. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले खेसारी लाल यादव हमेशा से ही एक बड़े भोजपुरी सिंगर बनना चाहते थे. शुरुआत म्यूजिक एल्बम से करनी थी, इसलिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया. बताया जाता है कि उन्होंने दिल्ली के ओखला इलाके में फुटपाथ किनारे लिट्टी चोखा बेचना शुरू किया. पत्नी चंदा ने संघर्ष के दिनों में उनके साथ रहीं. वर्ष 2008 में ‘माल भेटाई मेला में’ रिलीज हुआ. इस गाने से खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री मिली. खेसारी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि चाचा-ताऊ के बच्चे मिलाकर वो 7 भाई थे. चाची के निधन के बाद खेसारी के माता-पिता ने ही उनके बच्चों का ध्यान रखा. बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले खेसारी लाल यादव ने यह भी बताया था कि जब बड़े भाई की पैंट उसे छोटी आने लगती तब वही पैंट उससे छोटा भाई पहनता. एक दौर में खेसारी लाल यादव 5-5 रुपये बचाया करते थे लेकिन आज वह करोड़ों रुपयों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुरी स्टार खेसारी की नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये है. वह एक गाने के लिए 10-15 लाख रुपये फीस लेते हैं. इसके अलावा एक फिल्म के लिए एक्टर की फीस 50-60 लाख रुपये है. मुंबई के लोखंडवाला में उनका एक फ्लैट है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Khesari Lal Yadav

जेल तक गए हैं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav has even gone to jail)

करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों का कहना है कि खेसारी लाल यादव बेहद चंचल स्वभाव के हैं. वह घर पर रहें या फिर किसी अन्य जगहों पर लोगों को हंसाते रहते हैं. उनका यह अंदाज शूटिंग के दौरान और स्टेज पर परफोर्मेंस के दौरान भी जारी रहता है. कई बार उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी. लोग उनके इस अंदाज  की आलोचना भी करते हैं, क्योंकि खेसारी कई दफा मर्यादा की सीमा को भी लांघ जाते हैं. यही वजह है कि एक बार खेसारी लाल यादव को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. हुआ यूं कि उन्होंने अपने म्यूजिक एल्बम ‘बोल बम’ के एक गाने में सानिया मिर्जा का जिक्र कर दिया था. बोले थे ‘टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजली पाकिस्तान में’ गाना रिलीज होने के बाद सानिया मिर्जा ने खेसारी लाल यादव पर मानहानि का केस कर दिया. इसके बाद खेसारी को 3 दिन तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था. खेसारी लाल यादव का खूब मशहूर हुआ. यह अलग बात है कि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई. इसके बाद दोनों को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान साथ में डांस करते हुए भी देखा गया.

Advertisement