Actresses Who Perform Nude Roles: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) अपनी ग्लैमरस दुनिया और बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती है. कई बार एक्ट्रेसेस को अपने करियर की शुरुआत में ही इतना बोल्ड किरदार निभाना पड़ा कि फैंस की निगाहें उन पर से हट ही नहीं पाईं. यहां तक कि कई हिरोइनों ने डेब्यू फिल्म में ही न्यूड और इंटीमेट सीन देकर तहलका मचा दिया.
इन एक्ट्रेसेस ने अपने डेब्यू से ही यह साबित कर दिया कि इंडस्ट्री में टिकने के लिए सिर्फ टैलेंट ही नहीं, बल्कि बोल्डनेस भी जरूरी है. आइए जानते हैं उन 7 हसीनाओं के बारे में.
1. कटरीना कैफ- Boom
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने फिल्म Boom से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनका बोल्ड अवतार और न्यूड सीन लंबे समय तक चर्चा में रहा.
2. सनी लियोनी- Jism 2
पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) से बॉलीवुड आईं सनी लियोनी (Sunny leone) ने Jism 2 से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके इंटीमेट और टॉपलेस सीन ने तहलका मचा दिया था.
3. तनुश्री दत्ता- Aashiq Banaya Aapne
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने इमरान हाशमी (Emraan hashmi) के साथ फिल्म आशिक बनाया आपने (Aashiq Banaya Aapne) में बेहद इंटीमेट सीन्स दिए. यह गाने और सीन्स आज भी सुपरहिट माने जाते हैं.
बिस्तर पर Nude होकर दिए पोज, इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
4. उदिता गोस्वामी- Paap
उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) ने पाप (Paap) फिल्म से डेब्यू किया था. जॉन अब्राहम (John Ibrahim) के साथ उनके हॉट और सिजलिंग सीन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया.
5. पूनम पांडे- Nasha
पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने फिल्म Nasha से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनके न्यूड और हॉट सीन्स ने इंटरनेट पर खूब सनसनी फैलाई.
6. मल्लिका शेरावत- Khwahish
मल्लिका शेरावत (mallika sherawat) ने अपनी पहली ही फिल्म ख्वाहिश में 17 किसिंग सीन्स दिए थे. उनकी बोल्डनेस ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया.
7. जैकलीन फर्नांडीज- Aladin
जैकलीन (jacqueline fernandez) ने फिल्म अलादीन (Aladin) से डेब्यू किया. हालांकि, यह फिल्म फैंटेसी थी, लेकिन उनके ग्लैमरस और बोल्ड लुक ने उन्हें अलग पहचान दिलाई.