Home > मनोरंजन > ‘करीना कपूर पर भी हुआ हमला…’ सैफ अली खान के बाद बेबो की जान का दुश्मन बना ये शख्स? डर से थर-थर कांपने लगी हसीना, खुलासे से इंडस्ट्री में मचा हड़कंप!

‘करीना कपूर पर भी हुआ हमला…’ सैफ अली खान के बाद बेबो की जान का दुश्मन बना ये शख्स? डर से थर-थर कांपने लगी हसीना, खुलासे से इंडस्ट्री में मचा हड़कंप!

Saif Ali Khan Attack News Update : सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में 16 जनवरी की रात को हमला हुआ था। जिसने एक्टर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले के बाद करीना पर भी हमला हुआ था। जिससे वह काफी सहम गई थीं।

By: Preeti Rajput | Published: July 12, 2025 12:11:06 PM IST



Saif Ali Khan Attack News Update : बॉलीवुड के ‘नवाब‘ सैफ अली खान पर इसी साल जानलेवा हमला हुआ था। उनपर घर में घुसकर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए थे। हालांकि गनिमत यह रही है कि उनकी जान बच गई। वहीं अब इस मामले में एक और जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने खुलासा किया है। एक्टर ने खुलासा करते हुए कहा कि सैफ पर हमले के बाद करीना पर भी हल्का सा हमला हुआ था। इस हमले से वह काफी घबरा गई थीं। 

Bollywood कि कुछ ऐसी मूवीज़ जिनमें देखने को मिला एक्टर्स के बीच Age Gap Romance

करीना पर भी हुआ था हमला 

सैफ अली खान के घर पर हमले के बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी को बदल दिया था। पटौदी परिवार ने रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सब कुछ संभालने के लिए दिया हुआ था। हाल ही में रोनित ने सैफ पर हुए हमले के बाद  एक शॉकिंग इंसीडेंट के बारे में खुलासा किया है। 

इस फिल्म ने पार की दहशत की सारी हदें, 15 साल बाद भी देखने वालों का दहल उठता है कलेजा, कई देशों में किया जा चुका है बैन

रोनित रॉय ने किया खुलासा 

हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने कहा कि- सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह वापस जब घर लौटे, तो वहां पर मीडिया और लोगों की काफी भीड़ थी। इसी दौरान जब करीना भी अस्पताल से निकलकर घर जा रही थीं, तो उनकी कार पर हमला हुआ था। करीना कपूर की गाड़ी को हल्का धक्का मारा गया था। इस घटना से वह घबरा गई थीं, फिर उन्होंने मुझसे सैफ को घर लाने के लिए कहा था।  रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को हमले के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थीं। रोनित ने कहा कि- सैफ के घर की रैकी की तो पाया कि सुरक्षा में कई कमियां थीं। फिर उन्होंने जरूरू बदलाव किए। 

सैफ अली खान के घर से घुसकर हुआ था हमला 

दरअसल, 16 जनवरी की सुबह एक हमलावर ने सैफ अली खान के घर में घुस आया था। वह हमलावर छोटे बेटे जेह के कमरे के रास्ते से अंदर दाखिल हुआ। उसने सैफ को उस दौरान 6 बार चाकू मारे गए। जिसके कारण उनकी रीढ़ की हड्डी के पास बेहद गंभीर थे। डॉक्टरों ने उनके शरीर से 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला था। 

 

Advertisement