Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > शेफ बनीं Janhvi Kapoor, रोहित सराफ के लिए प्यार से बनाया Heart Attack वाला पास्ता; खुद नहीं ली एक भी बाइट

शेफ बनीं Janhvi Kapoor, रोहित सराफ के लिए प्यार से बनाया Heart Attack वाला पास्ता; खुद नहीं ली एक भी बाइट

Janhvi Kapoor-Rohit Saraf: जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट में एक्ट्रेस ने बताया कि- रोहित सराफ के लिए उन्होंने खुद अपने हाथों से पास्ता बनाया था.

By: Preeti Rajput | Published: September 30, 2025 12:50:07 PM IST



Janhvi Kapoor-Rohit Saraf Cute Bond: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्मसनी संस्कारी की तुलसी कुमारी(Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन शुरू हो चुका है. फिल्म की स्टार कास्ट अलग-अलग जगह जाकर प्रमोशन कर रही है. इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), जान्हवी कपूर, रोहित सराफ (Rohit Saraf) और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. ट्रेलर देखने के बाद तो लोगों को इंतजार करना अब भारी पड़ रहा है. 

जान्हवी ने सुनाया मजेदार किस्सा

हाल ही में टीम का प्रमोशन इवेंट पर पहुंची थी. जहां जान्हवी ने एक बड़ा मजेदार किस्सा सुनाया और बताया कि किस तरह पूरी टीम एक परिवार की तरह रहती है. एएनआई को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि- उन्होंने अपने को-स्टार के लिए सेट पर खाना बनाया था. साथ ही उन्होंने रोहित से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. जान्हवी ने कहा कि- वह जब भी डाइट पर होती हैं और उन्हें कुछ मजेदार खाने का मन करें, तो वह दूसरे को खिलाकर अपना पेट भर लेती हैं. एक दिन उनका पास्ता खाने का काफी मन था. 



‘वह मुझे हर दिन…’ Lucky Ali ने पिता की सख्त परवरिश का किया खुलासा, बरसों बाद छलका दर्द

हार्ट अटैक देना वाला था पास्ताजान्हवी

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- बारिश के कारण शूटिंग रुक गई थी. पूरी टीम होटल में थी, तब वह ओपन किचन में गईं, फिर उन्होंने रोहित के लिए पास्ता बनाया. उस पास्ता में कोलेस्ट्रोल, चीज और बटर काफी ज्यादा था. वह हार्ट अटैक देने वाला पास्ता था. रोहित को वो पास्ता काफी ज्यादा पसंद भी आया. बता दें कि, पिछले साल रोहित सराफ ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें जान्हवी पास्ता बना रही थी. उस समय फिल्म की शूटिंग चल रही थी.

Advertisement