Home > मनोरंजन > काले हिरण केस में सलमान खान के पहले वकील कौन थे? जिसकी वजह से मिली थी जमानत, नाम जान सबकी फटी रह जाएंगी आंखें

काले हिरण केस में सलमान खान के पहले वकील कौन थे? जिसकी वजह से मिली थी जमानत, नाम जान सबकी फटी रह जाएंगी आंखें

Jagdeep Dhankhar Salman Khan Case: काले हिरण शिकार मामले में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सलमान खान के पहले वकील थे, जिन्होंने उन्हें जमानत दिलाई थी। हालांकि, बाद में वो केस से हट गए थे।

By: Sohail Rahman | Published: July 26, 2025 11:13:32 AM IST



Jagdeep Dhankhar: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया है, राजनीति में आने से पहले एक मशहूर वकील थे। उनका नाम सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले से भी जुड़ा है। कहा जाता है कि जगदीप धनखड़ ने सलमान को जमानत दिलाने में मदद की थी और वह पहले वकील थे जिन्होंने उनका केस लड़ा था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान 1998 में काले हिरण शिकार मामले में आरोपी थे, जिन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से जमानत मिली थी। ज्ञात हो कि, धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

सलमान खान को दिलाई थी जमानत

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक वरिष्ठ वकील और संविधान विशेषज्ञ रहे हैं। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वह सलमान खान और इस मामले के अन्य आरोपियों (सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे) के वकील भी थे और उनके पक्ष में दलीलें दी थीं, जिससे उन्हें जमानत मिलने में मदद मिली थी उस समय धनखड़ के सहायक रहे प्रवीण बलवाड़ा ने इंडिया टुडे को बताया, “जब 1998 में जोधपुर पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार किया था, तो धनखड़ उनके और अन्य आरोपियों की ओर से बहस करने और उन्हें जमानत दिलाने वाले पहले वकील थे।”

Jagdeep Dhankhar Resignation: पहले नहीं दिया सम्मान और अब…जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद विपक्ष का ड्रामा शुरू, पूर्व उपराष्ट्रपति को भेजा विदाई रात्रिभोज का…

कोर्ट में धनखड़ ने दिया था ये तर्क

रेडिफ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान वाकई अन्य अभिनेताओं के साथ शिकार पर गए थे, तो धनखड़ ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, वरिष्ठ वकील ने जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने तर्क दिया कि जब पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया था, तब वह पूरा सहयोग कर रहे थे, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए थी। अदालत में, धनखड़ ने ग्रामीणों के बयानों पर भी सवाल उठाए। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने अदालत में तर्क दिया कि अगर ग्रामीणों ने दावा किया था कि उन्होंने अभिनेताओं को एक जानवर को मारते देखा था, तो उन्होंने उस समय उनका पीछा क्यों नहीं किया?

एक बार फिर केस से जुड़े थे

हालांकि, वह एकमात्र मौका था जब जगदीप धनखड़ ने उनकी ओर से मुकदमा लड़ा था, लेकिन अगले चरण में वह खान का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे। बाद में रेडिफ ऑन द नेट से बात करते हुए, पूर्व उपराष्ट्रपति ने इस मामले में अपनी संलिप्तता की पुष्टि की। धनखड़ शुरुआत में इस मामले से जुड़े थे और फिर 20 साल बाद जब मामला एक गंभीर मोड़ पर पहुंचा, तब वे फिर से इसमें शामिल हो गए।

Bihar Chunav 2025: RJD में हुआ बड़ा बदलाव, लालू यादव ने पार्टी में ‘बहू’ और ‘ससुर’ को दे दिया बड़ा तोहफा…क्या इससे 2025 में राजद…

क्या था काला हिरण मामला?

राजस्थान के जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान पर अन्य कलाकारों के साथ शिकार करते समय दो काले हिरणों को मारने का आरोप लगा था। यह जानवर भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित एक लुप्तप्राय प्रजाति है। काले हिरण के शिकार का यह मामला जोधपुर के कांकाणी गाँव का है। उस समय वहाँ सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी।

धर्मांतरण की दहशत! Chhangur Baba का हाथ? यूपी से लापता हुईं 4 छात्राएं, 1-2 नहीं…तलाश में लगीं पुलिस की 5 टीमें

Advertisement