Home > मनोरंजन > क्या सच में बेहद श्रापित है “Labubu Doll”, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा खरिदते ही हो जायेदी जिंदगी बर्बाद

क्या सच में बेहद श्रापित है “Labubu Doll”, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा खरिदते ही हो जायेदी जिंदगी बर्बाद

Is Labubu Doll Really Cursed: आज कल एक्टर और एक्ट्रेस के बिच अजीबोगरीब गुड़िया लबुबू डोल का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। उर्वशी रौतेला से लेकर अनन्या पांडे तक कई स्टार्स के पास ये दिखने वाली डोल नजर आ चुकी है। जहां कई बॉलिवुड स्टार लबुबू डोल को पसंद कर रहे हैं, वहीं टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने इस डोल को “श्रापित” बताया है।

By: chhaya sharma | Published: July 18, 2025 11:24:26 PM IST



Is Labubu Doll Really Cursed: आज कल एक्टर और एक्ट्रेस के बिच अजीबोगरीब गुड़िया लबुबू डोल का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। उर्वशी रौतेला से लेकर अनन्या पांडे तक कई स्टार्स के पास ये दिखने वाली डोल नजर आ चुकी है। जहां कई बॉलिवुड स्टार लबुबू डोल को पसंद कर रहे हैं, वहीं टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने इस डोल को “श्रापित” बताया है। 

अर्चना ने Labubu Doll को बताया खतरनाक

दरअसल, फेमस शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने अपना एक वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियों में अर्चना Labubu doll को डरावनी बता रही हैं। इसके अलावा अर्चना गौतम ने लबुबू डोल से जुड़ा एक खोफनाक किस्सा भी शेयर किया है- अर्चना ने वीडियो में बता रही हैं कि उनकी एक रिश्तेदार की दोस्त ने लबुबू डोल खरीदी थी, जिसके बाद उनके घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं थी, अर्चना ने बताया – उसकी दोस्त की शादी पक्की हो चुकी थी, लेकिन लबुबू डोल को घर लाते ही  टूट गई.”

अर्चना गौतम ने कहा Viral Labubu Doll सब बिगाड़ देती है

अर्चना गौतम ने शेयर की गई वीडियों में अपनी रिश्तेदार की दोस्त का किस्सा बताया हुए कहा-  “ जिस दिन उसके घर में लाबूबू डोल आई, उससे अगले दिन ही उनके पिता की मौत हो गई.” खोफनाक किस्सा बताने का साथ-साथ अर्चना ने लोगों से अपील की है कि वो इस अजीब और खौफनाक लबुबू डोल को ना खरीदें, क्योंकि यह अच्छी नहीं है और सब बिगाड़ देती है। ऐक्ट्रेस ने ये भी कहा की लबुबू डोल के आने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है। अर्चना गौतम के इस वीडियों के सामने आने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं, कोई उनके समर्थन में है, तो कोई उन्हें गलत भी बता रहा है। 



आखिर क्या है Labubu Doll ?

लाबूबू डॉल एक येएक फिक्शनल कैरेक्टर है, जो साल 2015 में हांग कांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग द्वारा बनाई गई है और यह इस साल 2025 में काफी ज्यादा वायरल हो रही है। लाबूबू डॉल जोकि नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है। इसे डोल को चीनी कंपनी पॉप मार्ट ने ‘ब्लाइंड बॉक्स’ फॉर्मेट में बेचना शुरू किया है। 

Advertisement