Youtuber Vanshika Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर वंशिका एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनके गाने या डांस नहीं, बल्कि उनके साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि वंशिका पर अपनी ही मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह आरोप उनके अपने माता-पिता ने लगाया है. उनका दावा है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के बाद से वंशिका का व्यवहार बदल गया है. उनका यह भी आरोप है कि वंशिका ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घर से निकालने की धमकी दी.
मां के साथ की मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वंशिका अपनी मां के साथ मारपीट करती दिख रही है. वह उनसे कहती है, “यह मेरा प्लॉट है, यह मेरा घर है.” शुरुआत में दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. वंशिका ने अपनी मां पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. अब जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो लोग गुस्से में हैं. वंशिका के पड़ोसियों ने भी घरेलू कलह की पुष्टि की है. लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें रोज़ाना झगड़े की आवाज़ें आ रही थीं.
#हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका बॉयफ्रेंड हिमांशु की लिव-इन पार्टनर है. हर महीने लाखों की कमाई है.
वंशिका मां के घर जाकर उनकी पिटाई की. विवाद उस मकान को लेकर है जिसमें पेरेंट्स रहते है. वंशिका इस घर पर कब्जा चाहती है
मां का आरोप है कि वंशिका अब हिमांशु के प्रभाव में है pic.twitter.com/8Xm63Eyk4I
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) November 6, 2025
झगड़े की वजह क्या है?
दावा किया जा रहा है कि वंशिका का अपने माता-पिता से विवाद ज़मीन के एक टुकड़े को लेकर है. वंशिका के परिवार का दावा है कि उसने ज़मीन पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने की कोशिश की, जबकि उसके माता-पिता का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो वंशिका ने उन्हें घर से निकालने की धमकी दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
वंशिका के मैनेजर पर लगाए आरोप
वंशिका की मां का कहना है, “हिमांशु उसका मैनेजर है. वह दो साल से उसके साथ रह रही है. वह उसकी बहू रही है. हिमांशु उसकी सारी कमाई हड़प रहा है.अब वह हमें घर से निकालकर कब्ज़ा करना चाहता है.”
यूट्यूबर वंशिका की मां को सुनिए–
“हिमांशु इसका मैनेजर है। 2 साल से उसी के साथ रहती है। उसकी बहू बनी हुई है। इसकी कमाई का सारा पैसा हिमांशु खा रहा है। अब हमें घर से भगाकर कब्जा करना चाहती है”
कार/स्कूटी की मालिक वंशिका की मां हापुड़, यूपी में PM आवास में रहती है। https://t.co/FMtOt0NVjl pic.twitter.com/4a4gvZCtVo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 6, 2025
परिवार का आरोप है कि हिमांशु ने वंशिका को गुमराह किया और उसे उसके परिवार से अलग कर दिया. वंशिका की माँ का कहना है कि उनकी बेटी पहले बहुत सीधी-सादी थी, लेकिन हिमांशु के आने के बाद वह पूरी तरह बदल गई.