Home > मनोरंजन > इंफ्लूएंसर > भारत के टॉप 6 इन्फ्लुएंसर यूट्यूबर कौन है, जानें उनकी नेट वर्थ क्या हैं?

भारत के टॉप 6 इन्फ्लुएंसर यूट्यूबर कौन है, जानें उनकी नेट वर्थ क्या हैं?

Richest YouTubers in India: आज हम जानेगें की भारत के 6 टॉप अमीर यूट्यूबर्स कौन है और उनकी नेट वर्थ क्या हैं.

By: Shristi S | Last Updated: November 6, 2025 2:16:50 PM IST



Top Indian YouTubers 2025: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह लाखों युवाओं के लिए करियर और कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है. खाना बनाना सिखाना हो, पढ़ाई करना हो, गेमिंग हो या कॉमेडी हर विषय पर आज यूट्यूब पर कंटेंट मौजूद है. इसी प्लेटफॉर्म ने भारत के कई लोगों को स्टार बना दिया है, जिन्होंने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से करोड़ों की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं भारत के टॉप 6 सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में, जिन्होंने अपने टैलेंट से नई पहचान बनाई.

1. गौरव चौधरी (Technical Guruji)

गौरव चौधरी, जिन्हें लोग प्यार से Technical Guruji के नाम से जानते हैं, भारत के सबसे फेमस टेक यूट्यूबर हैं. उन्होंने BITS पिलानी से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन किया है। 2015 में उन्होंने अपना चैनल शुरू किया, जहां वे टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनबॉक्सिंग व रिव्यू करते हैं. वर्तमान में गौरव दुबई में रहते हैं और एक सफल उद्यमी भी हैं. आज उनके चैनल पर करीब 23.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ 356 करोड़ रुपये बताई जाती है.

2. भुवन बाम (BB Ki Vines)

दिल्ली के रहने वाले भुवन बाम यूट्यूब पर अपने मज़ेदार किरदारों और कॉमिक वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं. वे न केवल एक शानदार कंटेंट क्रिएटर हैं बल्कि एक अच्छे सिंगर और सॉन्गराइटर भी हैं.
भुवन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से इतिहास (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल BB Ki Vines से देशभर में नाम कमाया. आज उनके चैनल के 26.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 122 करोड़ रुपये मानी जाती है.

3. अमित भड़ाना

अमित भड़ाना अपनी देसी कॉमेडी और दिल को छू जाने वाले संवादों के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने लॉ (Law) की पढ़ाई की है, लेकिन उन्हें असली पहचान उनके यूट्यूब वीडियोज़ से मिली. 2017 में उन्होंने अपना चैनल शुरू किया और धीरे-धीरे आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों को मज़ेदार तरीके से पेश करके घर-घर में लोकप्रिय हो गए। उनके चैनल पर 24.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये आंकी गई है.

4. अजय नागर (CarryMinati)

अजय नागर, जिन्हें दुनिया CarryMinati के नाम से जानती है, भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं। उनके चैनल पर 44.8 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का भी सबसे पॉपुलर यूट्यूबर बनाता है. फरीदाबाद में पढ़े अजय ने 2014 में यूट्यूब की शुरुआत की थी। उनकी रोस्टिंग स्टाइल और गेमिंग वीडियोज़ ने युवाओं में उन्हें बेहद लोकप्रिय बना दिया. उनकी नेट वर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है.

5. निश्चय मल्हान (Triggered Insaan / Live Insaan)

निश्चय मल्हान, जिन्हें लोग Triggered Insaan और Live Insaan के नाम से जानते हैं, अपने मज़ेदार गेमिंग और एंटरटेनमेंट कंटेंट के लिए मशहूर हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूट्यूब को अपना करियर बना लिया.  उनके दो चैनलों पर मिलाकर करीब 37 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां जैसे Jaguar F-Pace, Tata Harrier और Defender हैं. निश्चय की नेट वर्थ 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. 

6. निशा मधुलिका

निशा मधुलिका उन कुछ यूट्यूबर्स में से हैं जिन्होंने साबित किया कि उम्र या पेशा कभी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकता. रिटायर्ड अकाउंटेंट निशा ने 2011 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वे आसान और स्वादिष्ट शाकाहारी रेसिपी सिखाती हैं. उनकी सादगी और ट्यूटोरियल्स ने लाखों घरों में उन्हें लोकप्रिय बना दिया. उनके चैनल के 14.6 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये है.

Advertisement