Home > मनोरंजन > इंफ्लूएंसर > Suhana Khan Hot Video : ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं सुहाना खान, Video देख फैंस बोले- Sofia Ansari फेल!

Suhana Khan Hot Video : ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं सुहाना खान, Video देख फैंस बोले- Sofia Ansari फेल!

Suhana Khan Hot Video : सुहाना खान का ब्लैक ड्रेस में लेटेस्ट हॉट वीडियो वायरल हो गया है. 1.4 मिलियन व्यूज मिले और फैंस ने उनके डांस मूव्स, लुक और फिटनेस की जमकर तारीफ की है.

By: sanskritij jaipuria | Published: September 20, 2025 4:18:06 PM IST



Suhana Khan Hot Video : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी और सोशल मीडिया सेंसेशन सुहाना खान एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुहाना ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजररही हैं वो ‘एक ही तो दिल है मेरा, गाने पर दिलकश डांस मूव्स दिखा रही हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर दीवाने हो गए हैं.

सुहाना खान का ये वीडियो उन्होंने तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब तक इसे 1.4 मिलियन यानी 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और 59 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. हर सेकेंड इस वीडियो पर व्यूज और लाइक्स की संख्या बढ़ती जा रही है, जो उनके जबरदस्त फैनबेस को दिखाता है.

फैंस के कमेंट्स ने भर दी तारीफों की झड़ी

सुहाना के इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया है. कोई उन्हें “सुंदरकह रहा है, तो कोई उनके डांस मूव्स की तारीफ करते हुए “किलर मूव्सलिख रहा है. एक फैन ने लिखा, “कितनी फिट हो गई हो“, तो किसी ने पूछा, “वेट लॉस जर्नी कैसी रही?”, वहीं किसी ने कहासोफिया अंसारी फेल. इससे साफ है कि सुहाना की फिटनेस और लुक्स भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

66 लाख फॉलोअर्स के साथ बनीं इंस्टाग्राम क्वीन

सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 6.6 मिलियन यानी 66 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जो भी पोस्ट करती हैं, तुरंत वायरल हो जाता है. उनके कंटेंट की यूनिक स्टाइल और ट्रेंडिंग टच फैंस को हमेशा बांधे रखता है. उनकी हर रील्स में फैशन, कॉन्फिडेंस और ग्लैमर की झलक साफ नजर आती है.

सुहाना का स्टाइलिश अंदाज, ग्लैमरस लुक और दमदार स्क्रीन प्रेजें उन्हें भीड़ से अलग बनाते हैं. जहां अन्य कंटेंट क्रिएटर्स सिर्फ गानों पर डांस कर ट्रेंड पकड़ते हैं, वहीं सुहाना का हर वीडियो उनकी पर्सनैलिटी और क्रिएटिव अप्रोच की मिसाल होता है यही वजह है कि लोग न केवल उन्हें फॉलो करते हैं, बल्कि बेसब्री से उनके नए पोस्ट का इंतजार भी करते हैं.

Advertisement