Home > मनोरंजन > इंफ्लूएंसर > दो बार फेल हुआ था फराह का IVF, तीसरी बार में बनी तीन बच्चों की मां, बोलीं-इतनी तकलीफ थी कि…

दो बार फेल हुआ था फराह का IVF, तीसरी बार में बनी तीन बच्चों की मां, बोलीं-इतनी तकलीफ थी कि…

फराह खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान झेले अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि वह आईवीएफ की मदद से मां बनी थीं जो कि दो बार फेल भी हुआ था.

By: Kavita Rajput | Published: October 31, 2025 8:34:53 AM IST



फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में प्रेग्नेंसी के दौरान हुए अपने अनुभव साझा किए हैं. फराह ने IVF की मदद ली थी लेकिन इस दौरान उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और पति शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) ने कैसे इस दौरान उनकी मदद की इस बारे में फराह ने खुलकर बात की है. फराह ने पॉडकास्ट में कहा कि दो बार उनका आईवीएफ फेल हुआ और तीसरी बार सक्सेसफुल हुआ. आजकल IVF बेहद कॉमन है लेकिन उनके समय में ये किसी टैबू से कम नहीं था. फराह बताती हैं कि वे पहली सेलिब्रिटी थीं जिसने इस विषय में खुलकर बात की थी. 

दो बार फेल हुआ था फराह का IVF, तीसरी बार में बनी तीन बच्चों की मां, बोलीं-इतनी तकलीफ थी कि…

घंटों बाथरूम में बैठना पड़ता था 

फराह ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर उल्टियां होती थीं. चूंकि उनके गर्भ में तीन बच्चे थे तो इसकी इंटेंसिटी तीन गुना थी. फराह बताती हैं कि उनके पेट पर रैशेस (लाल चकत्ते) हो गए थे और उन्हें घंटों बाथरूम में बैठना पड़ता था. उन्होंने पॉडकास्ट में ये भी बताया कि इस दौरान वे नीचे लेटकर सो भी नहीं पाती थीं और इसलिए उन्हें रिक्लाइनर पर सोना पड़ता था. फराह बताती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान शिरीष ने उनका बेहद ध्यान रखा था. वे उन्हें नहलाते थे और वो सभी काम करते थे जो किसी भी हसबैंड को नहीं करना होते. 

शाहरुख का ब्रेकटाइम बना वरदान 

फराह बताती हैं प्रेग्नेंसी के समय वे फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग में बिजी थीं. फिल्ममेकर के अनुसार वो उनके लिए बेहद मुश्किल समय था लेकिन शाहरुख का ब्रेकटाइम उनके लिए  वरदान बनकर आया. दरअसल, हर साल शाहरुख जून और जुलाई के महीने में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों में लंदन जाते हैं. फराह बताती हैं कि इसके चलते उन्हें भी डेढ़ महीने का एक ब्रेक मिला और वे अपने इलाज और खुद पर ध्यान दे पाईं.  

Advertisement