Humaira Asghar Death: पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर की मौत से मनोरंजन जगत में अचानक तहलका मचा गया। हुमैरा कराची स्थित अपने किराए के घर में मृत पाई गईं। वह वहाँ अकेली रहती थीं। पुलिस ने हुमैरा के परिवार से उनका शव लेने के लिए संपर्क किया था। लेकिन हुमैरा के पिता ने अपनी बेटी का शव लेने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद एक लड़की सामने आई है और उसने कहा है कि वह हुमैरा का अंतिम संस्कार करेगी। इस लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके यह बात कही है।
सोशल मीडिया पर सेठी लाहौर की रहने वाली मेहर बानो नाम की एक लड़की ने दावा किया है कि उसने हुमैरा असगर का शव लेने का दावा किया है। वह आज हुमैरा असगर का पूरा अंतिम संस्कार करेगी।
पिता ने क्यों किया इनकार?
पाकिस्तान की मीडिया की मानें तो , हुमैरा के पिता और भाई ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा आप उसकी बॉडी के साथ जो इच्छा हो करो। उन्होंने पुलिस से कहा है कि- हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। हमने बहुत पहले ही उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। हम उसका शव नहीं लेंगे।
कई दिन पहले उनकी मौत हो गई थी
हुमैरा 2018 से कराची के एक फ्लैट में अकेली रह रही थीं। 2024 में मकान मालिक ने किराया न देने का आरोप लगाते हुए हुमैरा पर केस दर्ज कराया था। जब पुलिस उनके घर पहुँची, तो दरवाज़ा न खुलने पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने दरवाज़ा तोड़ा और देखा कि अभिनेत्री का शव वहाँ पड़ा था। खबरों के मुताबिक, हुमैरा की मौत 20 दिन पहले हुई थी। उनका शव बेहद बुरी हालत में मिला था।
कनाडा में 3 दिन पहले खुला ही था कपिल शर्मा का कैफे, अब चल गईं धड़ाधड़ गोलियां, Video हो रहा वायरल