Home > मनोरंजन > रिलीज से पहले ही लीक हुई War 2 की कहानी, कियारा के हाथों में Hritik Roshan की जान, मेकर्स से हो गई ये बड़ी गलती!

रिलीज से पहले ही लीक हुई War 2 की कहानी, कियारा के हाथों में Hritik Roshan की जान, मेकर्स से हो गई ये बड़ी गलती!

War 2 : वॉर 2 का ट्रेलर आज शुक्रवार 25 जुलाई को रिलीज हो गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। वहीं ट्रेलर में कियारा आडवाणी भी जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। कियारा का किरदार ट्रेलर में बेहद कमाल का नजर आ रहा है।

By: Preeti Rajput | Published: July 25, 2025 3:47:44 PM IST



War 2 : ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आज 25 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वॉर 2 इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं आज रिलीज हुए ट्रेलर के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकाबू हो गए हैँ। जहां एक तरफ ट्रेलर में ऋतिक और एनटीआर का धांसू अवतार नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर के एक सीन में कियारा सेना की वर्दी पहने नजर आ रही हैं। जिसके कारण उनके किरदार का खुलासा हो गया है। 

Mandala Murders Review: रहस्यमय घटनाओं और खौफनाक मर्डर प अधारित ‘मंडला मर्डर्स’ देख चकरा जाएगा सर और हो जायेंगे रोगडे खड़े..सस्पेंस है भर-भर कर

इस किरदार में नजर आएंगी कियारा

कियारा ‘वॉर 2’ में काव्या लूथरा की भूमिका अदा कर रही है। वह फिल्म में रॉ की संयुक्त सचिव और कर्नल सुनील लूथरा की बेटी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म में सुनील लूथरा का किरदार आशुतोष राणा निभा रहे हैं। कियारा फिल्म में ऋतिक के साथ इश्क फरमाती दिखाई देंगी। वहीं दूसरी तरफ उनका एक्शन भी कमाल का नजर आएगा।

राजनीति में अपनी धाक जमाने वाले Chirag Paswan बॉलीवुड में थे फुस्स! पहली फिल्म ही बन गई थी आखिरी

14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

वहीं इस बीच एक रेडिट पोस्ट भी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। रेडिट यूजर ने जूम कर तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उनका नाम काव्या लूथरा दिखाई दे रहा है। साथ ही ट्रेलर में वह विदेशी लोकेशन पर ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आ रही है। कियारा के किरादर को लेकर लोग अलग-अलग थ्योरीज बना रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।  

Advertisement