Home > मनोरंजन > हॉलीवुड अब भी मर्दों के…. After The Hunt के प्रमोशन में Julia Roberts ने किया बड़ा खुलासा!

हॉलीवुड अब भी मर्दों के…. After The Hunt के प्रमोशन में Julia Roberts ने किया बड़ा खुलासा!

जूनियर रोबर्ट्स सिर्फ बॉलीवुड की हकीकत ही नहीं दिखाती हैं, बल्कि यह भी साबित करती हैं कि सफलता के बावजूद महिलाओं को समान अवसर (equal opportunities) के लिए लगातार स्ट्रगल करना पड़ता है

By: Anuradha Kashyap | Published: October 8, 2025 6:56:47 AM IST



हॉलीवुड की सुपरस्टार जूलिया रॉबर्ट्स ने हमेशा अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है,Pretty Woman, Notting Hill, Erin Brockovich जैसी फिल्मों से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली, जो आज भी कायम है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसे मुद्दे पर खुलकर बात की है, जिस पर हॉलीवुड में अक्सर चुप्पी साधी जाती है, अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के दौरान जूलिया ने बताया कि वह अब उन चीज़ों पर खुलकर बोलना चाहती हैं जिन्हें लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

महिला होने की एक्सपीरियंस पर बोली जूलिया रॉबर्ट्स 

जूलिया रॉबर्ट्स ने अपने करियर के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कई बार ऐसे सिचुएशन्स का सामना करना पड़ा, जहां मीटिंग टेबल पर केवल एक या दो महिलाएं ही मौजूद होती थीं. उन्होंने कहा कि चाहे महिला किसी भी क्षेत्र में कितनी भी एक्सपीरियंस रखती हो, कई बार पुरुषों का बोलबाला इतना अधिक होता था कि महिलाओं की आवाज़ अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती थी.

नई फिल्म मैं निभाया एक दमदार किरदार 

After the Hunt एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जिसमें जूलिया रॉबर्ट्स ने एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का किरदार निभाया है, कहानी में उनका किरदार एक ऐसे विवाद में फंस जाता है, जहां एक छात्र के ऊपर लगे आरोप उनके अपने अतीत के रहस्यों को उजागर कर देते हैं. यह रोल इसलिए अट्रैक्टिव है क्योंकि यह किरदार ना पूरी तरह सही है और ना पूरी तरह गलत, बल्कि बेहद मानवीय है. जूलिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट ने उन्हें इसलिए चुना क्योंकि इसने सीधे उनके दिल को छू लिया.

पर्सनल लाइफ और सक्सेस की कहानी 

जूलिया रॉबर्ट्स सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी पत्नी और माँ भी हैं, उन्होंने सिनेमैटोग्राफर डेनियल मोटर से 2002 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं — जुड़वा हेज़ल और फीनिक्स, और एक बेटा हेनरी. वह हमेशा अपने परिवार को प्रियोरिटी देती रही हैं, और यही उनकी सफलता का एक बड़ा रहस्य है, उनके नेटवर्थ को लगभग 250 मिलियन डॉलर आंका जाता है.

Advertisement