Movies With Real Intimacy: सिनेमा हमेशा से इमोशन्स, पैशन और रियलिस्टिक अप्रोच का आईना रहा है. लेकिन, कुछ फिल्में ऐसी भी बनीं जिन्होंने अपनी बोल्डनेस और रियल इंटिमेसी से दर्शकों को चौंका दिया. इन फिल्मों ने स्क्रीन पर वो हकीकत दिखाई, जो आमतौर पर कैमरे के पीछे रह जाती है.
इन कहानियों ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की सीमाओं को तोड़ा बल्कि दर्शकों के लिए ‘रियल बनाम रील’ का फर्क भी धुंधला कर दिया. आइए जानते हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में, जिनमें ऑन-स्क्रीन सेक्स सीन बिल्कुल असली थे और आज भी चर्चा का हिस्सा हैं.
• Love Actually Sucks (2011)
हांगकांग की इस बोल्ड फिल्म ने रिश्तों और सेक्सुअल इमोशन्स को बेहद रियलिस्टिक अंदाज में दिखाया. यहां पैशन के साथ-साथ रिश्तों के बीच कॉम्प्रोमाइजेज भी उभरकर सामने आती है.
• Sweet Movie (1974)
मोनिका बेलुची की इस फिल्म में कई सीन इतने रियल लगे कि दर्शक सच्चाई और एक्टिंग के बीच फर्क ही भूल गए. यह फिल्म एक्ट्रेस की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी पर गहरी चोट करती है.
बिस्तर पर Nude होकर दिए पोज, इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
• Through the Looking Glass (1976)
जापानी फिल्म, जिसने पैशन और ऑब्सेशन को इतना रियल दिखाया कि कई देशों में बैन हो गई. इसे अब तक की सबसे चर्चित बोल्ड फिल्मों में गिना जाता है.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे कातिल हसीना है Pawan Singh की ये हिरोइन, फिगर देख खड़ा हो जाएगा रोम-रोम

