Gauahar Khan And Husband Zaid Darbar Age Gap controversy: गौहर खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। गौहर हमेशा अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानो को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस अपने बेबाकी से दिए बयान के चलते खबरों में आई है और 12 साल छोटे उम्र के लड़के से की शादी पर ट्रोलर्स को बेहद करारा जवाब दिया है।
छोटी उम्र के लड़के से शादी करने पर मीडिया ने उठाया था सवाल- गौहर खान
दरअसल, हाल ही में गौहर खान देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में पहुंची और वहां एक्ट्रेस ने पति जैद दरबार और उनके बिच उम्र के अंतर को लेकर होने वाली आलोचना का जिक्र किया और बताया की वह लोगों से इस बारे में कैसे-कैसे कमेंट सुनती हैं। गौहर खान ने देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में बताया कि जब मेरी शादी जैद दरबार से हुई भी नहीं थी और जब हम सिर्फ डेट कर रहे थे, तब से हम दोनों के रिश्तों के बारे में मीडिया में कई तरह की बाते लिखी गई। गौहर खान ने आगे कहा- ‘ये मीडिया ही थी, जिसे रिजल्ट पर पहुंचने की बहुत जल्दी होती है, क्योंकि तब तक हमारी तरफ से तो कुछ भी पब्लिक नहीं था और मीडिया की पहली ये ही थी कि 12 साल छोटे से शादी। 12 साल? ये बात कहां से आ गई? पहले एक बार हमसे तो पूछ लो।’
2 साल हो या फिर 12 साल, हमे इससे कोई नहीं- गौहर खान
देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए गौहर खान ने आगे कहा- मेरे और जैद के लिए उम्र मैटर नहीं करती है, मुझे ये कॉन्सेप्ट परेशान करता था। एज गैप के ‘नंबर्स की कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में कई कपल्स ऐसे हैं, जिनमें उम्र का काफी अंतर है और इसमें मुझे कुछ गलत नहीं लगता है, लेकिन दिक्कत तो ये ती कि पहले पूछो तो सही, हम बता देंगे। गौहर खान ने बात पूरी करते हुए कहां- मीडिया की उस तरह की हेडलाइन्स के बाद हमने कभी कोई स्टेटमेंट नहीं दी। चाहे फिर हमारा एड गैप 2 साल हो या फिर 12 साल, हमे इससे कोई नहीं। जब मुझे और जैद को कोई फर्क नहीं पड़ता तो, क्या ही फर्क पड़ता है दुनिया क्या बोल रही है।’
दूसरी बार प्रेग्नेंट है गौहर खान
बता दें कि गौहर खान ने जैद दरबार से 25 दिसंबर, 2020 में निकाह किया था,जिसमें करीबी लोग शामिल थे। एक्ट्रेस ने शादी के तीन साल बाद मई 2023 में, बेटे जेहान को जन्म दिया और अब गौहर खान जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कपल अपनी शादी में बेहद खुश है।