Home > मनोरंजन > बाप-बेटे दोनों के साथ Kissing Moments! इन एक्ट्रेस को ऐसे ही नहीं मिला बड़ा मुकाम, कर चुकी हैं दुनियाभर के कर्मकांड

बाप-बेटे दोनों के साथ Kissing Moments! इन एक्ट्रेस को ऐसे ही नहीं मिला बड़ा मुकाम, कर चुकी हैं दुनियाभर के कर्मकांड

Most Romantic Actress: कहा जाता है कि, इंडस्ट्री में आने के लिए महिलाओं को शुरू से ही तरह-तरह के संघर्ष करने पड़े हैं। वहीँ आज भी महिलाओं को इंडस्ट्री में बने रहने के लिए तरह तरह के कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है।

By: Heena Khan | Published: July 8, 2025 12:30:57 PM IST



Most Romantic Actress: कहा जाता है कि, इंडस्ट्री में आने के लिए महिलाओं को शुरू से ही तरह-तरह के संघर्ष करने पड़े हैं। वहीँ आज भी महिलाओं को इंडस्ट्री में बने रहने के लिए तरह तरह के कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में कई बार एक्ट्रेस को एक्टरों और डाइरेक्टरों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाने पड़ते हैं। वहीँ आज हम आपको ऐसी हेरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फेमस होने के लिए कई एक्टर के पिता के साथ भी रोमांटिक सीन किए हैं और उनके बेटों के साथ भी। 

डिंपल कपाड़िया

इस लिस्ट में डिंपल कपाड़िया का नाम भी शामिल है। फेमस होने के लिए जहाँ  डिंपल ने विनोद खन्ना के साथ ‘खून का कर्ज’, ‘लेकिन’ और ‘बंटवारा’ जैसी फिल्मों में रोमांस किया तो वहीँ उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी रोमांस किया है। जी हाँ उन्होंने विनोद के बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म दिल वांट्स में रोमांस किया था। फिल्म में दोनों के किरदारों को आज भी खूब याद किया जाता है।

जया प्रदा

ये वो अदाकारा है जो आज भी लोगों के दिलों में राज करती हैं। वहीँ 80 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक जया प्रदा ने उस दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के साथ ‘गंगा तेरे देश में’, फरिश्ते और शहजादे जैसी फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया। जया ने धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल के साथ जबरदस्त और वीरता जैसी फिल्मों में रोमांस भी किया।

अगर नहीं की मांस की दुकाने बंद तो… BJP नेता ने कावड़ यात्रा से पहले कसाइयों को दे दी बड़ी चेतावनी, डायरेक्ट शाह को लिखा पत्र

श्रीदेवी

इनका नाम तो आज भी हर किसी की जुबान पर रहता है। कहा जाता है कि, श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार यूं ही नहीं कहा जाता था, उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘नाकाबंदी’ और उनके बेटे सनी देओल के साथ फिल्म ‘राम अवतार’ में काम किया।

हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने सुपरस्टार राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ में काम किया और उनके बेटे ऋषि कपूर के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में रोमांस किया।

‘BJP विधायक निकली बेवफा पत्नी’, कुर्सी पर बैठते ही गिरगिट की तरह बदला रंग, पति का दर्द देख फट जाएगा कलेजा

Advertisement