Home > मनोरंजन > आसान नहीं Salman का सफर, 7 दिन समंदर में रहकर करेंगे शूटिंग, भाईजान ने बताया ‘The Battle of  Galwan’  कितना बड़ा प्रोजेक्ट

आसान नहीं Salman का सफर, 7 दिन समंदर में रहकर करेंगे शूटिंग, भाईजान ने बताया ‘The Battle of  Galwan’  कितना बड़ा प्रोजेक्ट

Salman Khan: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वहीँ सलमान खान भी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा कर चुके है। आपको बता दें, सलमान खान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

By: Heena Khan | Last Updated: July 17, 2025 10:54:24 AM IST



Salman Khan: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वहीँ सलमान खान भी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा कर चुके है। आपको बता दें, सलमान खान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीँ यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है। वहीँ इस फिल्म की घोषणा के बाद अब सलमान ने पहली बार इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है।

सलमान ने अगली फिल्म पर करी खुलकर बात 

वहीँ इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान ने कहा, “यह शारीरिक रूप से काफी मुश्किल और चुनौतियों से भरा है। उन्होने बताया कि हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अब प्रशिक्षण के लिए अधिक समय देना होगा। सलमान ने कहा कि, पहले मुझे ट्रेनिंग के लिए एक या दो सप्ताह लगते थे। अब मैं दौड़ रहा हूं और वो सब कुछ कर रहा हूं जो जरूरी है।

कितनी मुश्किल है शूटिंग 

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में भी बात करी और कहा कि, “मिसाल के तौर पर, ‘सिकंदर’ में अलग एक्शन था, अलग किरदार थे। लेकिन यह शारीरिक रूप से मुश्किल है। उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख में ऊँचाई पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना भी एक चुनौती है। बातचीत में उन्होंने कहा, “जब मैंने यह फिल्म साइन की थी, तो मुझे लगा था कि यह बहुत अच्छी है, लेकिन यह बहुत मुश्किल फिल्म है। मुझे लद्दाख में 20 दिन काम करना है और फिर सात से आठ दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है। हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे।

Kirti Krishna Child Hospital Fire: हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में धधकी आग से हड़कंप, यूं मौत के मुंह से निकाले गए मरीज, देखें भयावह Video

कब रिलीज़ होगी फिल्म 

जैसे की आप सभी जानते हैं कि, सलमान की ज़्यादातर फ़िल्में ईद पर रिलीज़ होती हैं, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी यह फ़िल्म ईद पर रिलीज़ नहीं होगी, बल्कि इसे अगले साल जनवरी या जून में रिलीज़ करने पर सोचा जा रहा है। जब सलमान से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हाँ, यह फ़िल्म जनवरी में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नज़र आएंगी।

Advertisement