फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। टीजर की पहली झलक ही रोंगटे खड़े करने वाले प्रभाव के साथ सामने आई है। 1962 की रेज़ांग ला की लड़ाई पर आधारित ये कहानी 120 बहादुर भारतीय जवानों की शौर्यगाथा है, जिनके नेतृत्व में मेजर शैतान सिंह भाटी ने लगभग 3,000 चीनी सैनिकों का सामना किया था।
टीज़र में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में पूरी तरह बादशाहानी नज़र आ रहे हैं। उनके डायलॉग “हम पीछे नहीं हटेंगे!” और “ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है” ने देशभक्ति की भावना को गहराई से प्रभावी रूप में दिखाया है। ठंड और बर्फ के बीच जंग की चुनौतियों ने इस किरदार को और भी ज़िंदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही ट्रेंड बनने लगा। लोग इसे ‘पोस्टर से ज्यादा प्रभावशाली’ और ‘गोभील्ड गोल जैसी क्रांति’ कहकर सराहा जा रहा है। फैंस के रिएक्शन की बात करें तो उन्होंने लिखा, “ये कमाल है- गूजबम्प्स हो गए”, तो किसी ने लिखा, “फरहान आपकी वापसी पर गर्व है!”
यहां देखें टीजर
लंबे ब्रेक के बाद शानदार वापसी
टीज़र देखकर साफ है कि 120 बहादुर सिर्फ युद्धगाथा नहीं, बल्कि बलिदान, साहस और आत्मबलिदान की गाथा है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने वाली है। ये फरहान की लंबी वापसी का भी मानी जा रही है। इस फिल्म के साथ पिछले चार साल बाद बड़े परदे वो बेहद शानदार तरीके से लौटे हैं। अब ये धमाकेदार टीजर के बाद फैंस को ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म रजनीश “रेज़ी” घोष द्वारा निर्देशित है और रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी है। साथ ही, इसमें राशि खन्ना भी अहम भूमिका में शामिल नजर आ रही हैं। ये फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।