बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को इंडस्ट्री में सीरियल किसर के नाम से भी जाना जाता है, एक्टर ने कई बॉलिवुड फिल्मों में जैसे मर्डर, जन्नत, गैंगस्टर और राज़: द मिस्ट्री में काम किया, जो आपनी डार्क और रोमांटिक स्टोरीलाइन के चलते सुपरहिट रही, लेकिन इन फिल्मों को पसंद किए जाने की एक और वजह है, वो है फिल्म में इमरान हाशमी को बोल्ड और इंटिमेट सीन, इन्ही सभी वजह से अब एक्टर की शादीशुदा जिंदगी खतरे में है। इस बात का खुलासा खुद इमरान हाशमी ने किया है।
सोहा अली खान ने Lip kiss नहीं किया
दरअसल, रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बात करते हुए कहा- ‘मैं जानता हूं कि मुझे सरियल किसर का टैग मिल चुका है और मैं इससे लड़ने वाला नहीं हूं.’ एक्टर ने एक पुराना किस्सा इंटरव्यू में बताया – जब 2009 में रिलीज हुई फिल्म “तुम मिले” में मैंने और सोहा अली खान को Lip kiss नहीं किया था, तो क्या हुआ
मिला सीरियल किसर का टैग
रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बताया- “मैं फिल्म “तुम मिले” देख रहा था और फिर एक सीन आया, जिसमें सोहा अली खान और मैं अकेले हैं, और लोगों को मेरी फिल्म में ये ही एक्सपेक्ट होता है कि ऐसे सीन में मैं लड़की को किस (kissing scene) करूंगा, लेकिन फिल्म “तुम मिले” में ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मैंने अपने बगल में बैठे व्यक्ति को कहते हुए सुना, ‘इमरान हाशमी, इस फिल्म में बीमार हो गया था क्या? एक्टर ने बात पूरी कपते हुए मजाक में कहा “यह त ऐसा हो गया है जैसे सलमान खान किसी फिल्म में अपनी शर्ट ना उतारे, तो दर्शक ठगा हुआ महसूस करते हैं.”
पत्नी को नहीं पसंद ऑन स्क्रीन Intimate और kissing scene
इंटरव्यू में बात करते हुए इमरान हाशमी ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी को उनकी ऑन-स्क्रीन इमेज पसंद नहीं हैं। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) कहा- भले ही दर्शक मेरे ऐसे बोल्ड और रोमांटिक सीन्स देखकर खुश होते है, लेकिन उनकी पत्नी को उनके इंटीमेट सीन्स (Intimate Scene) से बेहद परेशानी है। एक्टर ने आगे बताया ‘मेरी पत्नी और मेरे पिता को मेरा इंटीमेट सीन करना पसंद नहीं, लेकिन वे जानते हैं कि मैंने ये लॉन्गिटिविटी के लिए करता हूं और वो इस बात को समझते हैं.’ बता दें इमरान हाशमी ने रेडिफ़ को ये इंटरव्यू में 2014 में दिया था।