Home > मनोरंजन > Actor Dharmendra: दिलीप कुमार को अल्लाह से थी शिकायत, जानें- क्या कुछ कहा था?

Actor Dharmendra: दिलीप कुमार को अल्लाह से थी शिकायत, जानें- क्या कुछ कहा था?

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब नहीं रहे. मशहूर एक्टर का 89 साल की उम्र में जुहू में उनके घर पर निधन हो गया. धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे और उम्र से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे.

By: Anshika thakur | Last Updated: November 24, 2025 5:22:06 PM IST



Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब नहीं रहे. मशहूर एक्टर का 89 साल की उम्र में जुहू में उनके घर पर निधन हो गया. धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे और उम्र से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे. उनके जाने से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में दुख की लहर है. फैंस धर्म पा जी की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. धर्मेंद्र अपने पीछे एक गहरी विरासत छोड़ गए हैं और उनके जाने के बाद से लोग उनकी ज़िंदगी की कहानियां शेयर कर रहे हैं. ऐसी ही एक कहानी दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार से जुड़ी है.

‘मैं भगवान से पूछूंगा कि उन्होंने मुझे धर्मेंद्र जितना हैंडसम क्यों नहीं बनाया?’

1997 में धर्मेंद्र को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड उन्हें दिलीप कुमार ने दिया था. अवॉर्ड सेरेमनी में दिलीप कुमार ने कहा “जब भी मैं भगवान से मिलूंगा, तो मैं उनसे अपनी एक ही शिकायत ज़रूर शेयर करूंगा उन्होंने मुझे धर्मेंद्र जितना हैंडसम क्यों नहीं बनाया?” धर्मेंद्र को अपने समय के सबसे सफल एक्टर में से एक माना जाता है. हिट फिल्मों के मामले में उनका ट्रैक रिकॉर्ड अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से भी बेहतर है.

जब दिलीप कुमार ने कहा था

असल में दिलीप कुमार ने यह बात मज़ाक में नहीं बल्कि पूरी ईमानदारी और बहुत विनम्रता से कही थी. अपने करियर के पीक पर धर्मेंद्र बहुत खूबसूरत इंसान थे. उन्होंने “ही-मैन,” “हैंडसम हंक,” और “हॉटेस्ट एक्टर” जैसे टाइटल तब भी हासिल किए, जब ये शब्द बॉलीवुड में आम नहीं थे.

अगर उन्होंने आराम से बनाया हो

धर्मेंद्र को देखकर ऐसा लगता है जैसे भगवान ने उन्हें फुर्सत से बनाया हो. कभी-कभी सोचता हूं कि मेरा ऐसा लुक क्यों नहीं था. दिलीप कुमार जैसे कॉन्फिडेंट टैलेंटेड एक्टर के बारे में ऐसी बात कहना बहुत सम्मान की बात थी. ये वही दिलीप कुमार थे जिनकी एक्टिंग की दुनिया तारीफ़ करती थी जिनकी डायलॉग डिलीवरी डेप्थ और एक्सप्रेशन्स की मिसाल मानी जाती थी. फिर भी उन्होंने धर्मेंद्र की खूबसूरती और पॉपुलैरिटी की खुलकर तारीफ की.

Advertisement