Home > मनोरंजन > तलाक के बाद Dhanashree ने तोड़ी चुप्पी, Yuzendra Chahal को दिया ऐसा जवाब, हो गई एक्स पति की बोलती बंद

तलाक के बाद Dhanashree ने तोड़ी चुप्पी, Yuzendra Chahal को दिया ऐसा जवाब, हो गई एक्स पति की बोलती बंद

Dhanashree on Yuzendra Chahal : युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। धनश्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कुछ ऐसा लिखा जिससे सबकी बोलती बंद हो गई है।

By: Preeti Rajput | Last Updated: August 5, 2025 9:19:16 AM IST



Dhanashree on Yuzendra Chahal : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों ने 20 मार्च को अधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को तलाक दे दिया था। जिसके बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो चुके हैं। लेकिन हालही में क्रिकेटर युजवेंद्रे ने पॉडकास्ट में तलाक को लेकर कई सारी बातें की। वहीं अब धनश्री ने पहली बार युजवेंद्र को जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऐसा जवाब दिया, जिससे सबकी बोलती बंद हो गई है। 

धनश्री ने दिया जवाब 

धनश्री हाल ही में दुबई ट्रिप पर पहुंची हुई हैं। इस दौरान उन्होंने ट्रिप की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- दुबई में एक बार फिर, मानो ज़िंदगी भर का साथ। यहां पले-बढ़े होने से मुझे कई अनमोल यादें मिलीं और यह देखना कि शहर कितना विकसित हुआ है, अवास्तविक और दिल को छू लेने वाला था।

उन्होंने आगे लिखा- इस खूबसूरत हिंदू मंदिर के दर्शन करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव था- शांत, शक्तिशाली, और यह याद दिलाता है कि यह शहर संस्कृति और समुदाय को अपनाने में कितनी दूर तक पहुंच गया है। इस विकास, जड़ों और फिर से जुड़ाव के लिए आभारी हूं।  

Box Office Collection: Saiyaara ने किया 300 का आंकड़ा पार, महावतार नरसिम्हा ने की छप्परफाड़ कमाई…जानें बाकि की फिल्मों का क्या है हाल?

क्या बोले थे युजवेंद्र चहल

धनश्री वर्मा का यह जवाब युजवेंद्र चहल के उस बात पर आया है, जो उन्होंने राज शमानी के पॉडकास्ट में की थी। उन्होंने  जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर बी योर शुगर डैडी लिखा था। हालांकि जब तलाक पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे किसी तरह का कोई ड्रामा नहीं करना था। मुझे सिर्फ लोगों के एक मैसेज देना था, वो मैेने दे दिया। कई बार ऐसा हुआ कि उसका नेचर और मेरा नेचर मैच नहीं किया। जिसके कारण काफी झगड़े हुए। मैं क्रिकेट के कारण बिजी था। जब झगड़े रोज होना शुरू हो गए तो बंदा कह ही देता है चलों छोड़ों। 

Advertisement