Devoleena Bhattacharjee Viral Video: टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। 14 दिसंबर 2022 को उन्होंने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर देवोलीना खूब ट्रोल हुई थीं। लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं उनके बेटे को लेकर भी लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा एक बार फिर एक्ट्रेस पर फूट पड़ा है।
देवोलीना भट्टाचार्जी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस माथे पर तिलक लगाए हुए दिखाई दे रही हैं और चिकन सूप पी रही हैं। देवोलीना का यही वीडियो इंटरनेट पर भूचाल ले आया है। लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उनपर “सांस्कृतिक” और “धार्मिक” मान्यताओं के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता लगा है कि ये वीडियो अभी का है या पुराना।
बता दें कि एकट्रेस ने इस वीडियो पर किसी तरह का कोई अधिकारिय बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है और उन्हें अपनी पसंद का भोजन करने का पूरा अधिकार है।