Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > उतार फेंका ब्लाउज, बिना ब्रा के एक्ट्रेस ने की शूटिंग; फ्री में Youtube पर देख सकते हैं बॉलीवुड की फिल्म

उतार फेंका ब्लाउज, बिना ब्रा के एक्ट्रेस ने की शूटिंग; फ्री में Youtube पर देख सकते हैं बॉलीवुड की फिल्म

Bold Scene Bollywood Movie: बॉलीवुड की एक बोल्ड फिल्म में एक्ट्रेस ने बिना ब्लाउज और ब्रा के सीन किया था. यह सेमी न्यूड सीन वाली फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देखी जा सकती है.

By: Team InKhabar | Published: October 28, 2025 12:32:56 AM IST



Zeenat Aman Semi Nude Scene: आजकल फिल्मों में बोल्ड और सेमी न्यूड सीन्स होना आम बात है. बल्कि, किसी फिल्म में रोमांटिक या किसिंग सीन नहीं होता है तो लोग उसे बोरिंग बता देते हैं. लेकिन, 40 साल पहले इंटीमेट सीन तो दूर अगर एक्ट्रेस छोटे कपड़ों में भी दिख जाती थी तो बवाल मच जाता था. आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं उसमें एक्ट्रेस ने बिना ब्लाउज के सीन शूट किया था. फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और जमकर विवाद भी हुआ.

बिना ब्लाउज के एक्ट्रेस ने फिल्माया सीन

साल 1978 में आई फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में एक से बढ़कर एक ऐसे सीन देखने को मिले थे, जिसने सिर्फ बवाल ही नहीं मचाया बल्कि लोगों की आंखें खोलकर रख दी थीं. राज कपूर (Raj Kapoor) के डायरेक्शन में बनी शशि कपूर (Shashi Kapoor) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रोमांटिक, इंटीमेट और सेमी न्यूड सीन्स की भरमार देखने को मिली थी. 

उतार फेंका ब्लाउज, बिना ब्रा के एक्ट्रेस ने की शूटिंग; फ्री में Youtube पर देख सकते हैं बॉलीवुड की फिल्म

सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान ने रूपा नाम की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में जीनत अमान के किरदार ने झरने के नीचे पतली सफेद साड़ी पहन नहाने से लेकर बिना ब्लाउज के सीन करने पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

ये भी पढ़ें: सलमान की वकालत करने वाली राखी पर अभिनव कश्यप का पलटवार, कह दी ऐसी बात

जीनत अमान ने बोल्ड सीन्स पर दिया था ऐसा जवाब

जीनत अमान (Zeenat Aman Semi Nude) के बोल्ड और सेमी न्यूड सीन्स पर जमकर बवाल मचा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वही किया जो किरदार और सीन की जरूरत थी. उन्होंने कुछ भी गलत या अश्लील करने की कोशिश नहीं की है. उन्हें ऐसा करने में डर नहीं लगा, बल्कि यह एक नया एक्सपीरियंस था. बता दें, सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की भरमार थी. ऐसे में कई दिग्गज एक्टर्स ने भी फिल्म पर कमेंट किया था, जिनमें से एक देव आनंद भी थे. उनका कहना था कि यह डर्टी पिक्चर है और फिल्म में कैमरा हर समय जीनत के शरीर पर फोकस करता रहा है. 

यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं फिल्म

बता दें, अगर आप शशि कपूर और जीनत अमान की आइकॉनिक फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम देखना चाहते हैं, तो इसे बिना पैसे खर्च किए यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ऐसा था Rajesh Khanna की दीवानगी का आलम, भीड़ से बचाने के लिए बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

Advertisement