Madhubala Dilip Kumar Break Up: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों की यदि बात की जाए तो इसमें मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का नाम आता है. एक समय बड़े पर्दे पर इनकी कैमिस्ट्री के लोग दीवाने हुआ करते थे. दिलीप कुमार और मधुबाला रियल लाइफ में भी एक दूसरे के बेहद करीब थे और कहा जाता है कि ये शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, बात आगे बढ़ती इससे पहले ही दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे. ऐसी क्या मजबूरी थी जिसके चलते इनके रास्ते अलग हुए, इस बारे में कई बातें कही जाती हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज़ ने इस बारे में खुलकर बात की थी. आइये जानते हैं.

औलाद चाहते थे दिलीप कुमार लेकिन वो संभव नहीं था
इंटरव्यू में मुमताज़ से पूछा गया कि मधुबाला ने आपको कभी बताया कि क्या हुआ था उनके और दिलीप कुमार के बीच ? इसके जवाब में मुमताज़ ने कहा, ‘जी उन्होंने मुझे बताया कि मैं उनको मिलने जाती थी, उन्होंने ये भी कहा कि यदि लाइफ में मैंने किसी से सच्चे दिल से प्यार किया था तो वो युसूफ (दिलीप कुमार का असल नाम) ही थे. उनको युसूफ बोलती थी. मगर जब उनको (मधुबाला को) पता चला कि वे कंसीव नहीं कर सकतीं, मां नहीं बन सकतीं क्योंकि उन्हें हार्ट की एक प्रॉब्लम थी.
डॉक्टर ने उनसे कहा था कि तुम टेबल पर ही मर जाओगी यदि तुम्हें बेबी हुआ तो. ऐसे में जब उनको पता चला तो ….मैं युसूफ साहब को भी ब्लेम इसलिए नहीं करती हूं क्योंकि हर मर्द चाहता है कि उसकी औलाद हो और उनको हो नहीं सकती थी. तो उन्होंने (दिलीप कुमार ने) शायद मोहब्बत करने के बावजूद भी ये सोचा कि लेट मी ट्राय अनादर वुमन एंड हैव अ बेबी…लेकिन मुझे अफसोस इस बात का होता है कि इसके बावजूद भी उनके कोई औलाद नहीं है…तो ये भगवान् का है’.

पिता के कारण टूटा रिश्ता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक थ्योरी ये भी थी कि दिलीप कुमार एक्ट्रेस मधुबाला से शादी करना चाहते थे. हालांकि उनकी एक शर्त थी कि वे मधुबाला शादी के बाद अपने पिता से सभी संबंध तोड़ लेंगी लेकिन एक्ट्रेस इसके लिए तैयार नहीं थीं जिस वजह से इनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था.