Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > सलमान से झगड़े के बाद विवेक से ऐश्वर्या राय ने काट ली थी कन्नी, गुस्से में कह दी थी ऐसी बात

सलमान से झगड़े के बाद विवेक से ऐश्वर्या राय ने काट ली थी कन्नी, गुस्से में कह दी थी ऐसी बात

विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के अफेयर ने कभी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन सलमान खान के खिलाफ की गई एक प्रेस कांफ्रेंस ने विवेक का पूरा करियर तबाह कर दिया था. जानिए कैसे खत्म हो गया था उनका फिल्मी सफर...

By: Kavita Rajput | Published: October 6, 2025 6:21:39 PM IST



Salman Khan Aishwarya Rai Affair: बॉलीवुड में यूं तो कई स्टार्स के अफेयर के किस्से आम हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा होती है सलमान-ऐश्वर्या और फिर ऐश्वर्या-विवेक ओबेरॉय के ब्रेकअप की. एक समय था जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) के प्यार में गिरफ्तार थीं. दोनों की नजदीकियों के किस्से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आम थे. हालांकि, इसी बीच दोनों का ब्रेकअप हो गया. बताते हैं कि सलमान का ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव होना ऐश्वर्या को पसंद नहीं आया और यही इनके ब्रेकअप की वजह बना. बहरहाल, सलमान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या की लाइफ में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) आए…लेकिन ये रिश्ता उनका पूरा फिल्मी करियर ही लील गया.

सलमान से झगड़े के बाद विवेक से ऐश्वर्या राय ने काट ली थी कन्नी, गुस्से में कह दी थी ऐसी बात

बॉलीवुड की सबसे ‘इनफेमस’ प्रेस कांफ्रेंस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान का भले ही ऐश्वर्या से ब्रेकअप हो गया था लेकिन वे उन्हें भूल नहीं पाए थे. इस बीच जब उन्हें पता चला कि विवेक और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां बढ़ रहीं हैं तो वे आग बबूला हो गए. इस बीच सलमान ने किसी रात विवेक को कॉल करके जमकर धमका भी दिया था. कहते हैं ये बात विवेक को जमी नहीं और अगले ही दिन एक प्रेस कांफ्रेंस कर एक्टर  ने उनके और सलमान के बीच जो भी बातचीत हुई उसे सार्वजानिक कर दिया. इसका खामियाजा ये हुआ कि विवेक ओबेरॉय को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. विवेक ने बाद में सलमान खान से माफी भी मांगी लेकिन सबकुछ बेनतीजा रहा. 

सलमान से झगड़े के बाद विवेक से ऐश्वर्या राय ने काट ली थी कन्नी, गुस्से में कह दी थी ऐसी बात

ऐश्वर्या ने भी बना ली विवेक से दूरी 

विवेक के लिए सबसे बड़ा धक्का ये था कि खुद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने उनसे दूरी बना ली थी. विवेक को लगता था कि इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद कम से कम ऐश्वर्या उन्हें सपोर्ट करेंगी. हालांकि, ऐश्वर्या ने ये कहकर विवेक से दूरी बना ली कि वे बेहद इममेच्यौर व्यक्ति हैं और उन्हें ये सब नहीं करना चाहिए था. बाद में किसी इंटरव्यू में विवेक ने कहा भी था कि उन्हें सलमान खान के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए उन्हें आसपास के लोगों ने भड़काया था. एक्टर का इशारा ऐश्वर्या राय की तरफ ही था लेकिन उन्होंने खुलकर एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया था.

Advertisement