Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > घंटों रोता, कई दिनों तक सोफे से नहीं उठ पाता…डिप्रेशन का शिकार हुए थे Vijay Varma, इस खास शख्स ने की मदद!

घंटों रोता, कई दिनों तक सोफे से नहीं उठ पाता…डिप्रेशन का शिकार हुए थे Vijay Varma, इस खास शख्स ने की मदद!

Vijay Varma On Depression: विजय वर्मा की जिंदगी में एक ऐसा समय आ गया था जिसमें वह बिना वजह घंटों रोते थे. कई दिनों तक सोफे से नहीं उठ पाते थे. तब एक खास शख्स ने उनकी मदद की थी.

By: Prachi Tandon | Published: November 9, 2025 6:58:13 AM IST



Vijay Varma Faced Depression and Anxiety: बॉलीवुड के टैलेंटेड और वर्सटाइल एक्टर्स में शुमार विजय वर्मा ऐसे तो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन, हाल में एक्टर ने अपनी जिंदगी के एक बहुत ही नाजुक दौर के बारे में बात की है. विजय वर्मा ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में डिप्रेशन और एंग्जायटी पर खुलकर बात की है. पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया एक समय ऐसा आ गया था वह घंटों बिना वजह के रोते और कई दिनों तक सोफे से भी उठ नहीं पाते थे. 

विजय वर्मा ने झेला डिप्रेशन और एंग्जायटी

विजय वर्मा ने पॉडकास्ट में बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वह परिवार का बिजनेस संभालें. लेकिन, उनका इरादा कुछ और था. तब उन्होंने अपना बैग पैक किया और घर से निकल आए. विजय वर्मा ने पॉडकास्ट में यह भी बताया कि FTII से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला. उन्होंने लगभग एक दशक स्ट्रगल किया. लेकिन, फिर गली ब्वॉय आई और उनकी जिंदगी बदल गई. 

विजय का कहना था कि उनका काम चला ही था कि कोविड आ गया. साल 2020 में कोविड लॉकडाउन ने सबकुछ रोक दिया था. वह मुंबई के अपार्टमेंट में बिल्कुल अकेले थे. उनके पास छोटी छत थी और उस आसमान ने उन्हें बचा लिया. जब सब कुछ रुका तब उन्हें अहसास हुआ कि काम के पीछे भागते-भागते वह कितने अकेले हो गए थे. 

इस खास शख्स ने की थी विजय वर्मा की मदद

विजय वर्मा ने बताया कोविड में वह आमिर खान की बेटी आइरा खान और एक्टर गुलशन दैवेया से वीडियो कॉल पर बात करते थे. तब आइरा को उनमें कुछ लक्षण दिखाई दिए. विजय का कहना था, उनकी हालती बिगड़ती जा रही थी. आइरा तब कहती थी, विजय तुम्हें मूव करना शुरू करना होगा. वह जूम पर ही वर्कआउट में उन्हें शामिल करवाती थी. वह उनकी कोच जैसी थी.

ये भी पढ़ें: ‘एक्टर’ की गंदी-गंदी बातें, वल्गर डांस की डिमांड…झल्लाई एक्ट्रेस ने ऐसे संभाला मामला

विजय वर्मा ने पॉडकास्ट में ही बताया, उन्हें सीरियस डिप्रेशन और एंग्जायटी का पता चला. डॉक्टर ने दवा लेने की सलाह भी दी. सूर्य नमस्कार के दौरान बेहोश हो जाता और घंटों बिना किसी वजह रोता रहता था. विजय कहते हैं, उन्हें घर-परिवार छोड़ने और लंबे समय तक काम नहीं मिलनेका दुख था. तब आइरा ने ही सलाह दी कि थेरेपी लेना बुरा नहीं है…  

ये भी पढ़ें: अगले जन्म में गोविंदा न हो मेरे पति…पत्नी सुनीता आहूजा ने दिया बड़ा बयान, मच गई सनसनी

Advertisement