Dharmendra Death News: अपने जन्मदिन से महज 14 दिन पहले दिन धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 में लुधियाना के जिला नसराली गांव में हुआ था. 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
इस साल 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाते. उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इस साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म माना जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल प्ले कर रहे हैं. बॉलीवुड में उनका बहुत बड़ा योगदान है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता का निधन बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा लॉस है. ये एक युग का अंत माना जा रहा है. इस खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है. वहीं उनके लाखों फैंस शोक में डूब गए हैं.
#WATCH | Maharashtra: Actors Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan arrive at Vile Parle Crematorium in Mumbai. An official statement on veteran actor Dharmendra’s health is awaited. pic.twitter.com/JIXuoWvq5L
— ANI (@ANI) November 24, 2025
धर्मेंद्र जी को हाई सिक्योरिटी के साथ श्मशान घटा लेकर जाया गया.
Ambulance left #Dharam ji’s residence under high security.#FilmfareLens pic.twitter.com/HiSiZsZN8Z
— Filmfare (@filmfare) November 24, 2025
उनके शव को उनके आवास से मुबंई के श्मशान घाट ले जाया गया. जहां उनके सबसे बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुख्य अग्नि दी.
उनके निधन की खबर की जानकारी करन जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी.
विले पार्ले श्मशान घाट में सलमान खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे और उन्हें नम आखों से विदाई दी.
उनको नम आखों से श्रृद्धांजलि देने के लिए मुंबई के वीले श्मशान घाट पर कई अभिनेता पहुंचे. यहां उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उनके करीबी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अगस्तय नंदा, आमिर खान पहुंचे.