Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, जन्मदिन से 14 दिन पहले दुनिया को कहा ‘अलविदा’

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, जन्मदिन से 14 दिन पहले दुनिया को कहा ‘अलविदा’

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को निधन हो गया है. इस खबर से पूरे बॉलीवुड और उनके फैंस में शोक की लहर है.

By: Tavishi Kalra | Last Updated: November 24, 2025 2:57:58 PM IST



Dharmendra Death News: अपने जन्मदिन से महज 14 दिन पहले दिन धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 में लुधियाना के जिला नसराली गांव में हुआ था. 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. 

इस साल 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाते. उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इस साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म माना जा रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल प्ले कर रहे हैं. बॉलीवुड में उनका बहुत बड़ा योगदान है.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता का निधन बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा लॉस है. ये एक युग का अंत माना जा रहा है. इस खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है. वहीं उनके लाखों फैंस शोक में डूब गए हैं.

धर्मेंद्र जी को हाई सिक्योरिटी के साथ श्मशान घटा लेकर जाया गया. 

उनके शव को उनके आवास से मुबंई के श्मशान घाट ले जाया गया. जहां उनके सबसे बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुख्य अग्नि दी.

उनके निधन की खबर की जानकारी करन जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. 

विले पार्ले श्मशान घाट में सलमान खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे और उन्हें नम आखों से विदाई दी.

उनको नम आखों से श्रृद्धांजलि देने के लिए मुंबई के वीले श्मशान घाट पर कई अभिनेता पहुंचे. यहां उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उनके करीबी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अगस्तय नंदा, आमिर खान पहुंचे.

Advertisement