Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘पंख लगा परी नहीं, बन गई कबूतर’…पब्लिसिटी के चक्कर में उर्वशी का जमकर उड़ा मजाक!

‘पंख लगा परी नहीं, बन गई कबूतर’…पब्लिसिटी के चक्कर में उर्वशी का जमकर उड़ा मजाक!

Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर पब्लिसिटी बटोरने का तरीका ढूंढ निकाला है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फैशन शो में रैंप वॉक किया है जहां वह बनने की कोशिश तो परी की कर रही थीं, लेकिन उनका ग्लैमर फेल हो गया.

By: Prachi Tandon | Published: October 7, 2025 6:37:51 AM IST



Urvashi Rautela Troll: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अजीबो-गरीब बातों और हरकतों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. कभी वह अपने नाम का मंदिर होने का दावा करती हैं, तो कभी डायमंड की घड़ी का शो ऑफ करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के स्टेट्स कॉपी-पेस्ट करने पर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब उर्वशी ने पब्लिसिटी के चक्कर में ऐसा कुछ कर दिया है जिसकी वजह से इंटरनेट पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है. 

पंख लगा रैंप पर उतरीं उर्वशी रौतेला 

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में एक फैशन शो में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने अपने ग्लैमर से तारीफें तो बटोरनी चाही लेकिन बुरी तरह ट्रोल हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक और रैंप वॉक के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किए हैं, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. उर्वशी ने वीडियो में सिर्फ अपना लुक नहीं दिखाया है, बल्कि यह भी दावा किया है कि वह ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पंख लगाकर रैंप वॉक किया है. बता दें, उर्वशी ने ऐसा दावा पहली बार नहीं किया है वह अतरंगी दावों के लिए भी फेमस हैं. 

ग्लैमरस के चक्कर में ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

उवर्शी रौतेला (Urvashi Rautela Video) ने फैशन शो में रेड और व्हाइट कलर का स्लिवलेस गाउन कैरी किया था, जिसे लाल रंग की मोतियों की माला से सजाया गया था. लेकिन, एक्ट्रेस के आउटफिट की खासियत उनके सफेद रंग के कंधों पर लगे पंख थे.  

‘पंख लगा परी नहीं, बन गई कबूतर’…पब्लिसिटी के चक्कर में उर्वशी का जमकर उड़ा मजाक!

पंखों की वजह से उर्वशी (Urvashi Rautela Instagram) ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है. कुछ लोग एक्ट्रेस के लुक की तारीफें कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक यूजर ने इंटरनेट पर लिखा, कबूतर बनकर आई है, तो दूसरा बोला- ऐसे कपड़े फ्री में भी ना पहने कोई. लोगों के कमेंट्स की बारिश यहां नहीं रुकी एक ने कहा दिया, जंग के लिए जा रही है क्या? उर्वशी का स्टाइल कैसा भी रहे लेकिन, वह इसी अतरंगी अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. 

प्रियंका चोपड़ा के स्टेट्स करती हैं कॉपी?

अतरंगी फैशन से पहले उर्वशी रौतेला ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Instagram) के स्टेट्स कॉपी करने के लिए लाइमलाइट में थीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों ने ऐसा दावा किया था कि प्रियंका ने पिछले दिनों में जितने भी इंस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाए हैं, वह सभी उर्वशी ने कॉपी-पेस्ट किए हैं. पोस्ट को देख लोगों ने ऐसे कयास लगाए कि उर्वशी ने प्रियंका के स्टेट्स स्क्रीनशॉट किए हैं और फिर उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसके बाद एक्ट्रेस का जमकर मजाक भी बना. 

Advertisement