Twinkle Khanna Comment on Gen-Z: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इन दिनों काजोल के साथ अपने शो टू-मच विद के लिए खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. टू-मच शो में ही ट्विंकल खन्ना ने रिश्ते में धोखा देने की बात पर कुछ ऐसा कहा था जिसके बाद लोगों को लगा था कि एक्ट्रेस इसे सही ठहरा रही हैं. वहीं, अब अक्षय कुमार की पत्नी ने ऐसा कुछ कह डाला है जिसे सुनकर Gen-Z नाराज हो गई है और ट्विंकल खन्ना के लिए तरह-तरह की बातें कह रही है.
ट्विंकल खन्ना ने Gen-Z के लिए कही ऐसी बात
टू-मच विद काजोल और ट्विंकल शो के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. जहां एक सेगमेंट में ट्विंकल ने कहा कि बूढ़े लोग अपने अफेयर छिपाने में ज्यादा बेहतर होते हैं. इसी एपिसोड में ट्विंकल खन्ना ने यह भी कह डाला कि आजकल के बच्चे अफने पार्टनर कपड़ों से भी ज्यादा तेजी से बदलते हैं. इतना ही नहीं, Gen-Z पर कमेंट के बाद ट्विंकल खन्ना अपना बचाव भी करती हैं और कहती हैं यह अच्छी बात है क्योंकि हमारे जमाने में ऐसा था कि ‘लोग क्या कहेंगे’? इसलिए हम ऐसा नहीं कर सकते थे.
— Random_Things (@RandomThings241) November 7, 2025
ट्विंकल खन्ना की इस बात से टू-मच शो की को-होस्ट काजोल पूरी तरह से असमत होती हैं और कहती हैं कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है. हम आज के बच्चे नहीं हैं. आप भी आज के बच्चे नहीं हैं. तब ट्विंकल कहती हैं, वह जल्दी-जल्दी अपने पार्टनर बदल रहे हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि यह अच्छी बात है.
ट्विंकल खन्ना और काजोल पर नेटीजन्स ने निकाला गुस्सा
ट्विंकल खन्ना के आजकल के बच्चों और उनके रिलेशनशिप्स पर कमेंट करने के बाद नेटीजन्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो से वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा, मुझे लगता था कि इस शो से पहले ट्विंकल काफी समझदार हैं, लेकिन हर एपिसोड के साथ उनकी हालत खराब और परेशान करने वाली होती जा रही है. एक अन्य ने लिखा, घोस्ट राइटर अनजाने में पर्देस से बाहर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: घंटों रोता, कई दिनों तक सोफे से नहीं उठ पाता…डिप्रेशन का शिकार हुए थे Vijay Varma, इस खास शख्स ने की मदद!
एक यूजर का रिलेशनशिप्स को लेकर कहना था, इसमें गलत क्या है? ज्यादातर महिलाएं दबाव की वजह से टॉक्सिक रिश्तों में फंसी रहती हैं. अगर चीजें ठीक नहीं चल रही हैं तो यही अच्छा है कि कोई अपना पार्टनर बदल ले. तो वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्विंकल खन्ना के लिए लिख डाला कि, वह मोहल्ले की आंटी बन रही हैं.
ये भी पढ़ें: ‘एक्टर’ की गंदी-गंदी बातें, वल्गर डांस की डिमांड…झल्लाई एक्ट्रेस ने ऐसे संभाला मामला