Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Deepika Padukone के खिलाफ चल रहा है ‘नेगेटिव PR’! Spirit में रिप्लेस करने के बाद Tripti का पहला रिएक्शन

Deepika Padukone के खिलाफ चल रहा है ‘नेगेटिव PR’! Spirit में रिप्लेस करने के बाद Tripti का पहला रिएक्शन

Spirit Movie Controversy: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करने के बाद तृप्ति का पहला रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने दीपिका के खिलाफ चल रहे नेगेटिव PR पर रिएक्ट किया है.

By: Prachi Tandon | Published: October 8, 2025 6:15:22 AM IST



Tripti Dimri and Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अपनी बैक-टू-बैक फिल्मों की सक्सेस की वजह से खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. पिछले दिनों उनके हाथ एक बड़ी फिल्म भी लगी है, जिसमें कभी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कास्ट किया गया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के बारे में. स्पिरिट में तृप्ति डिमरी के दीपिका को रिप्लेस करने पर जमकर विवाद भी मचा था. इस विवाद पर तृप्ति डिमरी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया था. लेकिन, एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और पब्लिकली दीपिका को सपोर्ट कर दिया है. 

क्या दीपिका के सपोर्ट में हैं तृप्ति डिमरी?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट का क्लिप वायरल हो रहा है. इस क्लिप में सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन नजर आ रही हैं और वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movies) की तारीफ कर रही हैं. डॉली जैन कहती हैं कैसे दीपिका ने गोलियों की रासलीला राम-लीला में नगाड़ा संग ढोल के लिए 30 किलो का भारी-भरकम लहंगा पहन मुश्किल डांस किया था, जिसकी वजह से उनके पैर सूज गए थे और खून भी आ गया था. इसी वीडियो के कैप्शन पर लिखा गया है दीपिका पादुकोण अनप्रोफेशनल नहीं हो सकती हैं, जो लोग उन्हें बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.  

Tripti Dimri liked a reel that is exposing negative PR and false narratives against Deepika Padukone
byu/MaximumOutrageous01 inBollyBlindsNGossip

दीपिका (Deepika Padukone Video) की तारीफ करने वाले इसी वीडियो को एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने लाइक किया है. स्पिरिट कंट्रोवर्सी के बाद तृप्ति के इसी लाइक को देख लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने दीपिका को पब्लिकली सपोर्ट किया है. 

क्या है स्पिरिट फिल्म की कंट्रोवर्सी?

बता दें, प्रभास स्टारर स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Films) को कास्ट किया गया था. यह संदीप रेड्डी वांगा के साथ दीपिका की पहली फिल्म होने वाली थी. लेकिन, अचानक ही बीच में ऐसी खबरें आने लगीं कि फीस और शेड्यूल डिमांड मैच नहीं हो रहा है जिसकी वजह से दीपिका फिल्म से बाहर हो गई हैं. 

दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हुईं, जिसमें ऐसा दावा किया गया कि मां बनने के बाद दीपिका ने लिमिटेड काम के घंटों की डिमांड की है और फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में शेयर भी मांगा है, जो प्रोडक्शन को बिल्कुल नहीं पसंद आया है. इतना ही नहीं, संदीप रेड्डी वांगा की तरफ से दीपिका को तृप्ति डिमरी से रिप्लेस करने के पोस्ट ने तो खलबली ही मचा दी थी. 

वहीं, यह सब काफी नहीं था तो संदीप रेड्डी वांगा के सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने शुरू हो गए हैं जिसमें वह बिना किसी का नाम लिए तंज कसते नजर आए. हालांकि, लोगों ने उनका दीपिका पादुकोण से कनेक्शन जोड़ना शुरू कर दिया था.

Advertisement