Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > गोविंदा के साथ रिश्तों पर फिर बोलीं पत्नी सुनीता, कहा-हम साथ नहीं रहते, वो गंदे लोगों में…

गोविंदा के साथ रिश्तों पर फिर बोलीं पत्नी सुनीता, कहा-हम साथ नहीं रहते, वो गंदे लोगों में…

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों से घिरी रहती है. अब उनकी पत्नी सुनीता ने एक बार फिर शादीशुदा लाइफ पर बड़ा बयान दिया है.

By: Kavita Rajput | Published: September 30, 2025 8:13:16 AM IST



Govinda Sunita Ahuja Relationship: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है. अब उनकी पत्नी सुनीता आहुजा (Sunita Ahuja) ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. सुनीता ने ये बात कन्फर्म की है कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं.एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की अफवाहें उन्हें प्रभावित नहीं करती हैं लेकिन अपने पति से उनकी नाराजगी जरुर है.  

सुनीता ने बताई अलग रहने की वजह
सुनीता ने गोविंदा के साथ न रहने की वजह बताते हुए कहा, प्रॉब्लम ये है कि इसकी फैमिली में जो लोग हैं वो मुझे और गोविंदा को साथ नहीं देखना चाहते हैं. वो सोचते हैं कि इनकी फैमिली इतनी खुश क्यों है क्योंकि खुद के बीवी-बच्चे मर गए हैं. गोविंदा अच्छे लोगों के साथ उठता-बैठता नहीं है. तो क्या है न जैसे मैं बोलती हूं, अगर तुम गंदे लोगों के साथ रहोगे तो वैसे ही बन जाओगे. आज मेरा फ्रेंड सर्किल नहीं है, मेरे बच्चे ही मेरे दोस्त हैं. 

गोविंदा के साथ रिश्तों पर फिर बोलीं पत्नी सुनीता, कहा-हम साथ नहीं रहते, वो गंदे लोगों में…

15 साल से अलग घरों में रहते हैं दोनों 
सुनीता ने आगे कहा, मैं और ची-ची 15 साल से आमने-सामने रहते हैं लेकिन आना-जाना रहता है उनका घर पर. जो अच्छी औरत को दुःख देगा, वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा, मैंने बचपन से लेकर जवानी तक अपनी पूरी जिंदगी दे दी उसको, आज भी इतना प्यार करती हूं. नाराजगी 100% है क्योंकि मैं भी तो सुन रही हूं. लेकिन मैं बहुत स्ट्रोंग हूं क्योंकि मेरे पास बच्चे हैं.

1987 में हुई थी दोनों की शादी
आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी. इसके बाद दोनों एक बेटे और एक बेटी के पेरेंट्स बने. पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में खटास की ख़बरें आ रही हैं. कहा ये तक गया कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है हालांकि बाद में दोनों ने इन खबरों को झुठला दिया और साथ गणेश चतुर्थी मनाई. 

Advertisement