Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > वो मुझे पैसे तक नहीं देते-पत्नी सुनीता ने गोविंदा की खोली ऐसी पोल, जानकर लगेगा झटका!

वो मुझे पैसे तक नहीं देते-पत्नी सुनीता ने गोविंदा की खोली ऐसी पोल, जानकर लगेगा झटका!

लगता है गोविंदा और पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते अब सामान्य नहीं रह गए हैं. सुनीता आए दिन मीडिया में गोविंदा की पोल खोल रही हैं और उनकी कमियां गिना रही हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 4, 2025 6:19:56 AM IST



गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) आए दिन एक्टर को लेकर बयानबाजी की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा के बारे में एक बार फिर नए खुलासे किए हैं. सुनीता ने पारस छाबड़ा के शो आबरा का डाबरा में कहा कि गोविंदा ने आस-पास चमचे इकट्ठा किए हुए हैं जो उन्हें बेवक़ूफ़ बनाते हैं. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा की हां में हां मिलाने वाले लोग उनके बारे में भी अनाप-शनाप बातें करते हैं. सुनीता ने गोविंदा पर ये भी आरोप लगाए कि वो उन्हें पैसा नहीं देते जबकि वो एक एनिमल शेल्टर बनाना चाहती हैं. 

वो मुझे पैसे तक नहीं देते-पत्नी सुनीता ने गोविंदा की खोली ऐसी पोल, जानकर लगेगा झटका!

चमचे लगाते हैं चूना 
सुनीता ने कहा, हमारे घर में गोविंदा का एक पंडित है. वो बस ये बताता रहता कि ये पूजा करवा लो, दो लाख रुपए दे दो. मैं गोविंदा को समझाती हूं कि इनका पूजा पाठ काम नहीं आने वाला है, हम अपने आप ही पूजा कर लेंगे. भगवान वही प्रार्थना स्वीकार करते हैं जो हम खुद करते हैं. मैं ये सबमें यकीन नहीं करती. अगर मैं कोई अच्छे काम के लिए दान भी करूं तो वो अपने आप ही करती हूं, अपने करमा के लिए…डरने वाला डर जाता है. 

सुनीता आगे बोलीं, अब चीची को वजन कम करना है और अच्छा दिखना है. उनकी स्किन खराब हो गई है. उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए, यही मेरी इच्छा है. हाल ही में गोविंदा ने मुझसे कहा कि मैं तीन फिल्में बनाने वाला हूं लेकिन मैं मानती हूं प्रॉब्लम ये है कि उनके पास अच्छी टीम नहीं है. जिस सर्किल में वो उठते-बैठते हैं वो बेवक़ूफ़ राइटर्स का है जो राइटर कम गधे ज्यादा हैं. 

वो मुझे पैसे तक नहीं देते-पत्नी सुनीता ने गोविंदा की खोली ऐसी पोल, जानकर लगेगा झटका!
गोविंदा नहीं देते एक पैसा
वह गोविंदा को घटिया सलाह देकर बेवकूफ़ बनाते हैं. उन लोगों को मैं पसंद नहीं क्योंकि मैं सच कहती हूं, मेरे बारे में सब उनके कान भरते हैं और चीची सब सही मान लेते हैं. मेरी दिली इच्छा है कि मैं एक ओल्ड एज होम और एनिमल शेल्टर बनाऊं लेकिन मेरी अपनी कमाई से ऐसा करूंगी. मैं गोविंदा से एक पैसा नहीं लूंगी क्योंकि वो मुझे पैसा नहीं देते, सिर्फ अपने चमचों को देते हैं. बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी.

Advertisement