फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अगली फिल्म ‘ग्लोबट्रॉटर‘ (Globetrotter) में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी नजर आएंगी. हाल ही में प्रियंका ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए अपने किरदार से फैंस को रूबरू करवाया. प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने किरदार का फर्स्ट लुक रिवील करते हुए लिखा, ये जैसी दिखती है, उससे कहीं ज्यादा है, मंदाकिनी को हैलो बोलिए. फर्स्ट लुक में प्रियंका पीली साड़ी पहनी हुई हैं और हाथों में पिस्तौल तानकर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. प्रियंका का ये अवतार देखने ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका किरदार देसी और एक्शन से भरपूर होगा.
साउथ स्टार्स के साथ कर रही हैं काम
फिल्म ‘ग्लोबट्रॉटर‘ में प्रियंका चोपड़ा साउथ के दो बड़े सितारों महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ लीड रोल निभाती नजर आएंगी. प्रियंका इस फिल्म से छह साल बाद इंडियन फिल्मों में वापसी कर रही हैं. प्रियंका छह साल पहले यानी 2019 में फिल्म द स्काई इस पिंक में नजर आई थीं. यह बाहुबली और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके टॉप फिल्ममेकर में से एक एसएस राजामौली के साथ भी उनकी पहली फिल्म है.
15 नवंबर को होगा ग्रैंड इवेंट
‘ग्लोबट्रॉटर‘ के मेकर्स 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में फिल्म को लेकर एक ग्रैंड इवेंट करने जा रहे हैं. इस इवेंट में फिल्म से जुड़ी और डिटेल्स के साथ फिल्म का टीजर भी रिवील किए जाने की संभावना है. इस इवेंट को ‘द ग्रैंड ग्लोबट्रॉटर‘ इवेंट का नाम दिया गया है और इसे जियो हॉटस्टार पर फैंस के लिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.