सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहने लगी हैं. सोनाक्षी ने पिछले साल एक्टर ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की थी जिसके बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. दरअसल, सोनाक्षी और ज़हीर के अलग धर्मों की वजह से दोनों की शादी को लेकर हर किसी का ध्यान इन्हीं पर टिक गया था. जून 2024 में जब दोनों ने शादी की तो मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सोनाक्षी के परिवार में उनके दोनों भाई लव-कुश इस शादी से बिलकुल खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने शादी के किसी फंक्शन में हिस्सा नहीं लिया. परिवार में तनाव को लेकर अब सोनाक्षी की कजिन पूजा रुपारेल ने एक इंटरव्यू में बात की है.

परिवार में नहीं है अनबन
पूजा ने सोनाक्षी और उनके भाइयों के बीच अनबन की खबरों से इंकार कर दिया और कहा, मैं गॉसिप देने नहीं आई हूं, लोग इतने फ्री कैसे हैं कि वो ऐसी बातें करते हैं. मैं ज़हीर से मिली हूं और वो बहुत अच्छे इंसान हैं, वो मेरे पसंदीदा लोगों में से हैं.कुश और सोनाक्षी ने एक फिल्म में साथ काम किया है. पूरा परिवार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में साथ दिखा, अगर परिवार में अनबन होती तो क्या वो साथ काम करते. लोगों को बस गॉसिप करना पसंद है.

पूजा ने आगे कहा, पूरा परिवार बहुत करीब है. लोग बेतुकी बातें करते हैं,हर परिवार में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन अंत में सब साथ खड़े होते है. लोगों के बातें बनाने से वो बात सच नहीं हो जाएगी. बता दें कि शादी से पहले सोनाक्षी और ज़हीर ने एक-दूसरे को करीब 7 साल तक डेट किया था और इसके बाद मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी.