Sonakshi Sinha Relationships: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रही हैं. पिछले साल जून में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी की. दोनों ने करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जहीर से पहले भी सोनाक्षी का नाम कई मशहूर हस्तियों के साथ जुड़ चुका था.
सोनाक्षी सिन्हा फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं. उन्होंने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. हालांकि सोनाक्षी ने कई बार कहा है कि वो शुरुआत में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनका सपना फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का था. लेकिन सलमान खान के सुझाव पर उन्होंने एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपने लुक्स और फिटनेस पर काफी मेहनत की और एक बड़ा बदलाव लाया.
अर्जुन कपूर से लेकर शाहिद कपूर तक अफेयर की चर्चाएं
‘दबंग’ के बाद सोनाक्षी का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया. साल 2015 में जब वो अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘तेवर’ में नजर आईं, तो दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं. हालांकि ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला और फिल्म खत्म होते ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.
इसके बाद सोनाक्षी का नाम शाहिद कपूर के साथ भी जुड़ा. दोनों ने फिल्म ‘आर…राजकुमार’ में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियों की बातें मीडिया में खूब चलीं, लेकिन सोनाक्षी और शाहिद ने कभी इस पर कोई बयान नहीं दिया.
बंटी सजदेह और आदित्य श्रॉफ से जुड़ा नाम
अर्जुन और शाहिद के बाद सोनाक्षी का नाम बंटी सजदेह के साथ भी जोड़ा गया, जो सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई हैं. बंटी एक स्पोर्ट्स और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं. कहा जाता है कि सोनाक्षी और बंटी की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी.
इसके अलावा उनका नाम बिजनेसमैन आदित्य श्रॉफ से भी जुड़ा, जो फेम सिनेमा के एमडी रह चुके हैं. हालांकि सोनाक्षी ने अपने इन रिश्तों पर कभी खुलकर बात नहीं की.
जहीर इकबाल के साथ सच्चा रिश्ता
कई अफवाहों और चर्चाओं के बाद आखिरकार सोनाक्षी की जिंदगी में जहीर इकबाल आए. दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. बाद में उन्होंने फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम किया, जहां उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.
करीब सात साल तक रिलेशनशिप को गुप्त रखने के बाद, सोनाक्षी और जहीर ने 2024 के जून महीने में सादगी से शादी की. उन्होंने अपने घर पर करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में जीवनभर साथ निभाने का वादा किया.