Palash Muchhal and Smriti Mandhana Wedding: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. स्मृति और पलाश की शादी दोनों ही परिवारों में हेल्थ इमरजेंसी की वजह से रुक गई थी. लेकिन, सोशल मीडिया पर फैंस ने देखा कि शादी रुकने के बाद स्मृति मंदाना ने इंस्टाग्राम से सगाई और प्रपोजल के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई जिसमें पलाश मुच्छल पर स्मृति मंधाना को धोखा देने के आरोप लगे. इतना ही नहीं, अफवाहों में यह भी दावा था कि पलाश शादी के फंक्शन की कोरियोग्राफर के साथ मिलकर स्मृति को धोखा दे रहे थे. हालांकि, स्मृति-पलाश की शादी की दोनों कोरियोग्राफर्स ने अपनी सफाई दी है और इस मामले से खुद को दूर कर दिया है.
कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने बताया सच
बॉस्को ग्रुप की डांस कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने पलाश मुच्छल संग नाम जुड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. नंदिका द्विवेदी का कहना है कि शादी टलने में उनका किसी भी तरह से कोई हाथ नहीं है. नंदिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, पिछले कुछ दिनों में मैंने देखा है कि मेरे बारे में कई अटकले लग रही हैं मैं किसी ऐसी व्यक्तिगत स्थिति में शामिल हूं जो दूसरों के लिए बहुत पर्सनल है. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मेरे बारे में जो बातें कही जा रही हैं, खासकर यह कि मैंने किसी का रिश्ता खराब करने में कोई भूमिका निभाई है, यह बिल्कुल भी सच नहीं है.
नंदिका द्विवेदी ने जाहिर किया अपना गुस्सा
नंदिका द्विवेदी ने लिखा, यह देखना बहुत दर्दनाक होता है, इसमें मेरा कोई हिस्सा नहीं था. लेकिन, उससे भी ज्यादा मुश्किल यह देखना है कि बिना किसी आधार के इस तरह की बातें कितनी जल्दी फैलने लगती हैं. कुछ मीडिया आउटलेट रेडिट जैसे फोरम की जानकारी लेकर लिख रहे हैं, वहां कोई भी कुछ भी पोस्ट कर सकता है, जिससे बदनामी होती है. इतना ही नहीं, नंदिका ने आगे लिखा, कृपया समझें, यह मेरे लिए बाहर आकर बोलना आसान नहीं है, लेकिन अब झूठे आरोप बर्दाशत नहीं कर सकती, मैंने उन लोगों को परेशानी में देखा है, जिनकी मुझे परवाह है. वह उन गलत बातों से दुखी हैं जो मेरे बारे में फैलाई जा रही हैं और इसका असर मेरी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की वेडिंग कंट्रोवर्सी पर कोरियोग्राफर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नंदिका द्विवेदी का नाम…
नंदिका द्विवेदी को मिल रही हैं धमकियां!
नंदिका द्विवेदी ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही थीं. कोरियोग्राफर ने लिखा, मुझे धमकियां मिल रही हैं, यह मेरी फैमिली भी देख रही थी, इसलिए मैंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया था. आप सभी से निवेदन करती हूं कि अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं कड़ी मेहनत करने और सपने पूरे करने के लिए मुंबई आई हूं. प्लीज मेरा नाम न घसीटें, मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. आखिरकार सच अपना रास्ता ढूंढ ही लेगा.

