Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > क्या क्रिकेटर शुभमन गिल से Shehnaaz Gill का है कोई रिश्ता, एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा

क्या क्रिकेटर शुभमन गिल से Shehnaaz Gill का है कोई रिश्ता, एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा

Shehnaaz Gill Podcast with ranveer allahbadia: हाल ही में शहनाज गिल रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नजर आईं, जिसमें रणवीर ने शुभमन गिल से रिश्ते के बारे में पूछा. जिसका एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया की हर कोई दंग रह गया.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 12, 2025 11:33:41 AM IST



Shehnaaz Gill Podcast with ranveer allahbadia: बॉलीवुड की फेमस और हमेशा खुशमिजाज रहने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक मजेदार जवाब है जो उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान दिया. शहनाज हाल ही में यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. बातचीत के दौरान रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या उनका और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल का कोई रिश्ता है? ये सवाल सुनकर शहनाज पहले तो मुस्कुराईं, फिर मजाकिया अंदाज में बोलीं – वो मेरा भाई होगा शायद. वो वहां का है, मैं यहां की हूं, मतलब अमृतसर साइड से. जब वो ट्रेंड करता है, तो मैं भी ट्रेंड करने लगती हूं. कुछ तो रिश्ता होगा भाई-बहन का.

उनके इस जवाब ने वहां मौजूद सबको हंसा दिया. सोशल मीडिया पर भी इस बयान का क्लिप वायरल हो गया और फैंस ने इसे “गिल कनेक्शन” नाम दे दिया.

 शहनाज का सफर और काम

शहनाज गिल को पहली बार लोगों ने बिग बॉस 13 में देखा था, जहां उन्होंने अपने चुलबुले स्वभाव और मजाकिया बातों से लोगों का दिल जीत लिया. इस शो के बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज और टीवी ऐड में नजर आईं. 2023 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अब वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं और खुद को एक शानदार कलाकार के रूप में साबित कर रही हैं.

 निजी जीवन और बदलाव

बिग बॉस के दौरान शहनाज की दोस्ती एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से हुई थी. दोनों की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज को गहरा झटका लगा. उन्होंने कई बार कहा है कि उस घटना ने उन्हें बहुत बदल दिया. शहनाज ने बताया था कि पहले वे बहुत ज्यादा हंसमुख थीं, लेकिन अब उन्होंने जिंदगी को एक नए नजरिए से देखना शुरू किया है. वे कहती हैं कि अब वे अपने दुख को भी समझदारी से संभालना जानती हैं.

 फैंस की प्रतिक्रिया

शहनाज की ईमानदारी और मजाकिया स्वभाव के कारण लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. शुभमन गिल वाले मजेदार बयान के बाद भी फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी. हर कोई उनके इस सरल और प्यारे अंदाज की तारीफ कर रहा है.

शहनाज एक बार फिर साबित कर रही हैं कि उनकी सादगी और हंसमुख स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है चाहे स्क्रीन पर हों या असल जिंदगी में.

Advertisement