शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने ज़माने के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते थे. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. शादीशुदा होते हुए भी उनका नाम एक्ट्रेस रीना रॉय से जुड़ा था. रीना शत्रुघ्न से शादी करके अपना घर बसाना चाहती थीं लेकिन शत्रुघ्न शादीशुदा होने के चलते ऐसा नहीं कर पाए और दोनों का रिश्ता टूट गया. अपनी बायोग्राफी ‘एनिथिंग बट खामोश’ में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है. इतना ही नहीं, उन्होंने एक चौंकाने वाला किस्सा भी शेयर किया है.

भाई ने दी धमकी, रीना से शादी करो नहीं तो…
शत्रुघ्न ने बताया है कि 1980 के आसपास हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बाद उनके भाई राम ने उन्हें रीना से शादी करने का अल्टीमेटम दे दिया था. वो चाहते थे कि जिस तरह धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा से शादी की, शत्रुघ्न सिन्हा भी ऐसा ही करें और रीना को अपनी दूसरी बीवी का दर्जा दें. शत्रुघ्न ने बताया कि 1983 में उनके छोटे भाई राम ने उन्हें रीना से शादी करने की बात कही. ये तब हुआ जब शत्रुघ्न सिन्हा की वाइफ पूनम आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं और उनके ट्विन्स बेटों लव और कुश का जन्म होने वाला था.शत्रुघ्न ने कहा कि उनके भाई राम रीना के घर पर इस बात पर अड़ गए उर धमकी देते हुए कहा कि वो एक्ट्रेस से तुरंत शादी करें, नहीं तो पूरी दुनिया के सामने उनके रिश्ते की पोल खोल देंगे.

राम सिन्हा ने एक लैटर भी लिखा था जिसमें उन्होंने रीना और शत्रुघ्न के रिश्ते के बारे में सारी बातें लिखी थीं. वह यह लैटर शत्रुघ्न के करीबियों और पूरे परिवार को भेजने की फ़िराक में थे लेकिन गनीमत से इस लैटर की भनक शत्रुघ्न सिन्हा के सेक्रेटरी पवन कुमार को लग गई और उन्होंने पूरी स्थिति को संभाल लिया और आउटडोर शूटिंग कर रहे एक्टर को बता दिया. पवन कुमार ने मामले में इंटरफेयर किया और इस तरह पूनम से शत्रुघ्न की शादी बच पाई.
पाकिस्तानी क्रिकेटर से हुई शादी
शत्रुघ्न सिन्हा से शादी का सपना पूरा न होते देख रीना रॉय ने कुछ समय बाद ही पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और पाकिस्तान शिफ्ट हो गई थीं. शादी के बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था लेकिन ये शादी नहीं टिकी और मोहसिन से तलाक के बाद वह इंडिया लौट आईं.