Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘भाड़े पर रह रहा हूं’, Shah Rukh Khan ने मन्नत को लेकर किया ऐसा खुलासा, सुन फैंस ने भी पकड़ लिया माथा

‘भाड़े पर रह रहा हूं’, Shah Rukh Khan ने मन्नत को लेकर किया ऐसा खुलासा, सुन फैंस ने भी पकड़ लिया माथा

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. जिसे सुन फैंस भी हैरान रह गए.

By: Preeti Rajput | Published: October 30, 2025 8:53:22 PM IST



Shah Rukh Khan Ask SRK Session: बॉलीवुड के पॉपूलर एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने आज फैंस के साथ Ask SRK Session रखा. जिसमें रोमांस ऑफ किंग शाहरुख खान ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इन जवाबों में शाहरुख ने मन्नत को लेकर भी बातचीत की. जन्मदिन से पहले किंग खान का ये सरप्राइज फैन्स को खूब पसंद आया. इस दौरान एक्टर ने अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी बातचीत की. साथ ही उन्होंने सलमान खान के बारे में भी जिक्र किया.

फिल्म किंग को लेकर किया खुलासा

इस सेशल के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से उनकी आने वाली फिल्म किंग को लेकर सवाल किया. फैन ने एक्टर से पूछा कि किंग का अपडेट आप देंगे या फिर पंडित बुला लें?” इस सवाल का जवाब किंग खान ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने कहा कि नहीं नहीं, ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद किंग के निर्देशक हैं. 



आर्यन के साथ काम करने पर दिया जवाब

एक फैन ने किंग खान से आर्यन खान को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा कि क्या हम आपको आर्यन खान द्वारा किसी फिल्म में पूरा दखेंगे? इस पर किंग खान ने फनी अंदाज में कहा कि अगर वो मुझे और मेरे नखरों को झेल पाएगा तो बिल्कुल.” 





रोहित आर्या ने हूबहू दोहराई यामी गौतम की थर्सडे की कहानी, क्या आपने देखी है ये फिल्म?

2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे किंग खान 

बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में सभी फैंस उनका जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई पहुंचने लगे हैं. इसको लेकर फैंस ने शाहरुख खान से सवाल किया कि आपके जन्मदिन के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. लेकिन कहीं कमरा नहीं मिल रहा है? मन्नत में क्या एक रुम मिलेगा? इस पर किंग खान ने जवाब देते हुए कहा कि मन्नत में तो मेरे पास एक कमरा भी नहीं है. आजकल मैं खुद भाड़े पर रह रहा हूं. इस सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि सर लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? इस पर एक्टर ने कहा कि मेरा गाना ट्राय करना.

Aamir Khan की GF गौरी स्प्रैट पैपराजी पर हुई आग बबूला, गुस्से में निकले ऐसे बोल; सुन कानों से निकलने लगेगा खून!

Advertisement