बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से हैं जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबका दिल जीत लेते हैं. शाहरुख अक्सर अपने फैन्स से बात करने के लिए एक्स (पहले ट्विटर) पर #AskSRK नाम से Q&A सेशन करते हैं. इसमें फैन्स किंग खान से मजेदार सवाल पूछते हैं, वहीं शाहरुख भी अपने ख़ास अंदाज में पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं. अभी हाल ही में शाहरुख ने एक्स पर #AskSRK सेशन के दौरान फैन्स के सवालों का जवाब दिया और बताया कि बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के डायरेक्शन में काम करने को लेकर उनकी कौन सी दो शर्तें हैं.

ये हैं शाहरुख की वो दो शर्तें
दरअसल, #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि, ‘क्या हमें कभी ये देखने को मिलेगा कि आर्यन बतौर डायरेक्टर आपको कास्ट करके एक फिल्म बनाएं ?’ इसके जवाब में शाहरुख ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए दो शर्तें सामने रखीं और कहा, ‘यदि वो मुझे अफोर्ड कर सकें और यदि वो मेरे नखरे झेल सकें’. वहीं, एक अन्य फैन ने शाहरुख से कहा, ‘सर, आर्यन से कहिए द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का सेकंड पार्ट बनाए’. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘बच्चों से ये कहना कि उन्हें क्या करना चाहिए सबसे मुश्किल काम है, हालांकि मुझे यकीन है कि वो इसपर ज़रूर काम कर रहे होंगे’.
OTT पर धमाल मचा चुकी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
आपको बता दें कि OTT पर इसी साल 18 सितंबर को रिलीज हुई ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से आर्यन खान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब लोग इसके आगे के पार्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.