Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > 10 सेकेंड शिल्पा शेट्टी की ‘कमर’ दिखाने के चक्कर में रुक गई थी शाहरुख की फिल्म!

10 सेकेंड शिल्पा शेट्टी की ‘कमर’ दिखाने के चक्कर में रुक गई थी शाहरुख की फिल्म!

शाहरुख खान स्टारर ओम शांति ओम की शूटिंग बीच में रुक गई थी और इसके पीछे की वजह शिल्पा शेट्टी थीं। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर क्यों शिल्पा की वजह से ओम शांति ओम की शूटिंग रुकी थी।

By: Prachi Tandon | Published: September 6, 2025 5:18:36 PM IST



बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिल्मों की जितनी बात नहीं होती है, उससे ज्यादा उनकी कंट्रोवर्सी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। इन्हीं सब के बीच फिल्ममेकर फराह खान का लेटेस्ट व्लॉग वायरल हो रहा है जिसमें वह यह बताती नजर आ रही हैं कि शिल्पा शेट्टी की वजह से शाहरुख खान स्टारर ओम शांति ओम की शूंटिग रुक गई थी। 

क्यों रुक गई थी ओम शांति ओम की शूटिंग?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ओम शांति ओम के एक गाने में कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे। जिसमें से एक शिल्पा शेट्टी भी थीं। भले ही फिल्म में शिल्पा शेट्टी महज 10 सेकेंड के लिए दिखाई दी थीं, लेकिन उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। 

दरअसल, फराह खान ने अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें ओम शांति ओम का किस्सा बताया गया है। व्लॉग में शिल्पा कहती हैं कि उनकी साड़ी की वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। एक्ट्रेस ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने जो लहंगा-साड़ी पहनी थी उसकी लंबाई में दिक्कत थी। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ गई थी।  

शिल्पा का कहना था कि फराह ने शाहरुख को भी अगले दिन शूट करने के लिए कह दिया था। फिर अगले दिन साड़ी आई और शूटिंग हुई। व्लॉग में आगे फराह खान ने आगे बताया कि वह उस समय अपने ट्रिप्लेट्स से प्रेग्नेंट थीं और वहीं, सब लोग सेट पर शिल्पा की कमर देखते रहते थे। 

10 सेकेंड में शिल्पा शेट्टी ने लूटी थी महफिल!

शिल्पा शेट्टी को ओम शांति ओम में महज 10 सेकेंड का रोल मिला था। लेकिन, उन्हें स्टाइलिश साड़ी और परफेक्ट फिगर में देख लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए थे। बता दें, शिल्पा शेट्टी भले कितनी भी कंट्रोवर्सी में रहें वह अपनी टोन्ड बॉडी और फिटनेस को लेकर हमेशा ही तारीफें बटोरती नजर आती हैं। 

शिल्पा शेट्टी की फिल्में

शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर में बाजीगर, आग, इंसाफ, हिम्मत, परदेसी बाबू, जानवर, इंडियन, चोर मचाए शोर, कर्ज, दस, शादी करके फंस गया, अपने, हंगामा 2, निक्कमा जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

Advertisement