Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > आधी रात Shah Rukh Khan के घर हुई जमकर पार्टी, इस शख्स ने ‘लीक’ कर दी सेलिब्रेशन की फोटोज!

आधी रात Shah Rukh Khan के घर हुई जमकर पार्टी, इस शख्स ने ‘लीक’ कर दी सेलिब्रेशन की फोटोज!

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के अलीबाग वाले घर पर आधी रात जमकर पार्टी चली है, जिसकी इनसाइड फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. शाहरुख के बर्थडे पार्टी की फोटोज में फराह, काजोल, करण और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं.

By: Prachi Tandon | Published: November 2, 2025 8:27:17 AM IST



Shah Rukh Khan Birthday Party Photos: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे की शुरुआत बॉलीवुड के दोस्तों के साथ उनके अलीबाग वाले घर पर हुई हैं. किंग के घर पर देर रात चली पार्टी में  करण जौहर, फराह खान (Farah Khan), अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और अनन्या पांडे (Ananya Panday) समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसकी कई तस्वीरें लीक हो गई हैं. फिल्ममेकर फराह खान ने शाहरुख की अलीबाग वाली पार्टी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और साथ ही शाहरुख को बर्थडे विश किया है. इतना ही नहीं, करण जौहर ने भी पार्टी से रानी मुखर्जी और अनन्या पांडे के साथ फोटो शेयर की है. 

फराह खान ने विश किया शाहरुख को बर्थ डे

फराह खान (Farah Khan Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ दो फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज में शाहरुख ग्रे कलर की टीशर्ट और सिर पर कैप लगाए नजर आ रहे हैं. वहीं, फराह ने पिंक कलर का टॉप स्टाइल किया है. इतना ही नहीं, फोटोज में फराह अपने दोस्त को गले लगाती और गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. शाहरुख के साथ फोटोज के साथ फराह खान ने एक कैप्शन भी लिखा है. फराह ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो किंग @iamsrk.. अगले 100 साल तक राज करो. 

करण जौहर ने भी शेयर की शाहरुख के बर्थडे पार्टी की फोटो 

आधी रात Shah Rukh Khan के घर हुई जमकर पार्टी, इस शख्स ने ‘लीक’ कर दी सेलिब्रेशन की फोटोज!

फराह खान के अलावा फिल्ममेकर करण जौहर ने भी शाहरुख खान के बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटो इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट की है. इस फोटो में वह रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. करण और रानी की फोटो के बैकग्राउंड में अनन्या पांडे नजर आ रही हैं. करण जौहर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, फोटो बॉम्बर का अंदाजा लगाओ.

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे मेरी बेटी होती…Farah Khan की बातें सुनकर सहमी एक्ट्रेस, दिया ऐसा रिएक्शन

क्या शाहरुख खान देंगे फैंस को सरप्राइज

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग का मोस्ट अवेटेड फर्स्ट लुक 2 नवंबर 2025 को रिलीज कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो फर्स्ट लुक में शाहरुख खान का पॉवरफुल अंदाज देखने को मिल सकता है. बता दें, शाहरुख खान स्टारर और सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत समेत कई स्टार्स नजर आ सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी ने Krushna Abhishek को किया माफ, बोलीं-‘झगड़े करने की उम्र नहीं, बुड्ढी हो रही’

Advertisement