Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ (sarabhai vs sarabhai) फेम एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ पड़ी है. सतीश (Satish Shah Death) को उनके दोस्त काफी ज्यादा याद करते हैं. राकेश बेदी ने सतीश को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब उनके एक और अच्छे दोस्त भी सतीश शाह के बारे में बातें करते हुए पुरानी यादें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर ने आखिरी मैसेज किसे किया था.
सचिन को याद आए दोस्ती के पुराने किस्से
न्यूज़18 से बात करते हुए, सचिन पिलगांवकर (sachin pilgaokar) ने शाह के साथ अपने गहरे रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और दिवंगत अभिनेता के अंतिम महीनों के बारे में भावुक बातें साझा कीं. “दुर्भाग्य से, मधु भी ठीक नहीं हैं. उन्हें अल्जाइमर है. इस साल, सतीश का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. वह अपनी ज़िंदगी बढ़ाना चाहते थे ताकि वह मधु की देखभाल कर सकें. वह डायलिसिस पर थे. इससे पहले, उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही थी,” सचिन ने खुलासा किया. उन्होंने आगे कहा कि सतीश का धैर्य और अपनी पत्नी के प्रति प्रेम उनके अंतिम समय की पहचान थी. स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बावजूद, वह मधु की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समर्पित और समर्पित रहे.”
दोपहर को किया था आखिरी मैसेज
एक्टर ने बताया कि “सुप्रिया तीन दिन पहले ही सतीश और मधु से मिलने गई थीं. उन्होंने संगीत बजाया और सुप्रिया और मधु ने डांस किया. मधु ने याद किया कि कैसे वह चा-चा-चा डांस करती थी.” अभिनेता ने बताया कि सतीश के अचानक निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्हें उनका एक संदेश मिला था. उन्होंने आगे कहा, “सतीश और मैं लगातार मैसेज का करते रहते थे. दरअसल, मुझे आज दोपहर 12:56 बजे उनका एक संदेश मिला, जिसका मतलब है कि उस समय भी वह बिल्कुल ठीक थे. यह कहना कि मैं सदमे में हूं, कम है.” सचिन ने याद करते हुए बताया कि कैसे फिल्म गम्मत जमात ने एक दूसरे को जोड़ा, जो परिवार की तरह बन गए. सचिन ने कहा, “उस फिल्म के बाद हमने फिर कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन हम अच्छे दोस्त बन गए. हम महीने में कम से कम दो या तीन बार मिलते थे. वे हर जश्न, प्रीमियर, स्क्रीनिंग, पार्टियों में हमेशा मौजूद रहते थे. और अब, मैं सोच भी नहीं सकता कि उनके बिना हम कोई जश्न कैसे मनाएंगे.”