Home > खेल > शोएब मलिक से तलाक के बाद अकेलेपन से जूझ रहीं Sania Mirza, बोलीं-रात को अकेले….

शोएब मलिक से तलाक के बाद अकेलेपन से जूझ रहीं Sania Mirza, बोलीं-रात को अकेले….

सानिया की शादी 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई थी. 2018 में सानिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और फिर वह एक बेटे की मां बनी थीं.

By: Kavita Rajput | Last Updated: November 20, 2025 3:53:10 PM IST



पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद की जिंदगी पर बात की है. उन्होंने बेटे इजहान मलिक की अकेले परवरिश को भी काफी कठिन बताया है. सानिया ने एक पॉडकास्ट में करण जौहर से कहा, मेरे लिए सिंगल पेरेंटिंग करना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है क्योंकि हम एक साथ कई चीजों पर काम कर रहे होते हैं.

इसपर करण ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा, हां बिलकुल, आपके लिए ये स्थिति और ज्यादा बेहद मुश्किल इसलिए है क्योंकि ये क्रॉस बॉर्डर है. सानिया ने इस बात पर हामी भरते हुए कहा कि जब भी उन्हें मुंबई में काम के सिलसिले में आना होता है तो उन्हें बेटे को दुबई में छोड़ना पड़ता है. सानिया बोलीं, मेरे लिए ये बात काफी चैलेंजिंग होती है क्योंकि मैं दुबई में रहती हूं और इंडिया ट्रेवल करती हूं. ऐसे में बेटे को दुबई में एक-एक हफ्ते के लिए छोड़ना और मुंबई आना काफी मुश्किल हो जाता है. ये सबसे मुश्किल भारी बात है, बाकी सब मैनेज हो जाता है.

शोएब मलिक से तलाक के बाद अकेलेपन से जूझ रहीं Sania Mirza, बोलीं-रात को अकेले….

अकेले खाना नहीं खाती: सानिया

सानिया ने तलाक के बाद की जिंदगी पर बात करते हुए कहा, कई बार ऐसे मौके आए हैं जब मैंने डिनर नहीं किया क्योंकि मुझे अकेले खाना नहीं खाना था. मेरे ख्याल से इससे मुझे वजन कम करने में भी मदद मिली है, मुझे डिनर करने का मन नहीं होता और मैं थोड़ा कुछ अच्छा देखकर सो जाती हूं.

शोएब मलिक से तलाक के बाद अकेलेपन से जूझ रहीं Sania Mirza, बोलीं-रात को अकेले….

2010 में हुई थी शादी

सानिया की शादी 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई थी. 2018 में सानिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और फिर वह एक बेटे की मां बनी थीं. 2024 में शोएब से उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद बेटे इजहान की कस्टडी सानिया को मिली थी और तब से वह सिंगल पेरेंटिंग कर रही हैं.

Advertisement