Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > एक्टिंग से क्या, फॉलोवर्स लाओ-एक्ट्रेस का छलका दर्द, काम न मिलने पर लगाई मदद की गुहार

एक्टिंग से क्या, फॉलोवर्स लाओ-एक्ट्रेस का छलका दर्द, काम न मिलने पर लगाई मदद की गुहार

संध्या ने वीडियो में कहा, एक नई स्थिति है कि अगर आपके पास सोशल मीडिया फॉलोवर्स नहीं हैं तो आपको काम नहीं मिलेगा.

By: Kavita Rajput | Published: October 27, 2025 12:11:16 PM IST



पिछले तीन दशकों से एक्टिंग की दुनिया में अपना टैलेंट दिखाने वाली एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) इन दिनों काफी परेशान हैं. संध्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपना दर्द फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने बताया है कि कम सोशल मीडिया फॉलोवर्स की वजह से उन्हें कोई काम नहीं दे रहा है. 

संध्या ने वीडियो में कहा, एक नई स्थिति है कि अगर आपके पास सोशल मीडिया फॉलोवर्स नहीं हैं तो आपको काम नहीं मिलेगा. लेकिन अगर मुझे आप काम नहीं देंगे तो मैं फेमस कैसे हो पाऊंगी? अगर मैं फेमस नहीं तो मुझे फॉलो कौन करेगा?अगर मेरे फॉलोवर्स नहीं तो मैं फेमस कैसे होऊंगी और मुझे काम कैसे मिलेगा? आप समझ रहे हैं न, राइट?

एक्टिंग से क्या, फॉलोवर्स लाओ-एक्ट्रेस का छलका दर्द, काम न मिलने पर लगाई मदद की गुहार

संध्या ने लगाई मदद की गुहार
संध्या ने आगे कहा कि उनकी मैनेजर कहती है कि उन्हें रोल इसलिए नहीं मिलते क्योंकि वो रिच लगती हैं. पहली बात तो मैनेजर ने कहा कि मेरा लुक रिच है और दूसरी बात उन्होंने कही कि मेरे सोशल मीडिया फॉलोवर कम हैं. प्लीज़ हेल्प कीजिए. संध्या ने ये भी बताया कि फ़िलहाल उनके इन्स्टाग्राम पर 103K फॉलोवर्स हैं. संध्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, एक्टिंग से क्या होगा, जाओ फॉलोवर्स लाओ. 

एक्टिंग से क्या, फॉलोवर्स लाओ-एक्ट्रेस का छलका दर्द, काम न मिलने पर लगाई मदद की गुहार

संध्या का वीडियो हुआ वायरल
संध्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने कमेंट किया, मैम मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, एक्टिंग से ज्यादा रील बनानी पड़ती है फॉलोवर्स के लिए ये बिलकुल सच है. आप बेहतरीन एक्टर हैं. बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकीं यामिनी मल्होत्रा ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, हम बच्चे थे जब आपको कोशिश एक आशा में देखा था,आपको हमेशा टीवी के गोल्डन टाइम में काम करने के लिए याद किया जाएगा.ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आप अच्छे रियल आर्टिस्ट्स को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. एक और यूजर ने लिखा, ये पागलपन है, हमारे साथ तो ये होता ही है लेकिन आप जैसे स्थापित एक्टर्स को भी ये सब झेलना पड़ता है, सोचा नहीं था. बता दें कि संध्या ने साथिया, पेज 3, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, रागिनी एमएमएस 2 समेत कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई हिट टीवी शोज में भी काम किया है.  

Advertisement