बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में दो शर्टलेस तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया. इन तस्वीरों में सलमान की फिट बॉडी फैंस को काफी इम्प्रेस कर रही है. तस्वीरों में 59 साल के सलमान के सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं जिन्हें देख फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है.इस बार, ये बिना कुछ छोड़े है. इस कैप्शन से जाहिर है कि सलमान ने ये फिजिक बहुत ही डेडिकेशन से हासिल की हैं.
Kuch haasil karne ke liye kuch chhodna padta hai.. Yeh bina chhode hai. pic.twitter.com/4oyIWYRS83
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 3, 2025
सलमान ने ये तस्वीरें शेयर कर उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कि हमेशा उनकी फिटनेस पर सवाल उठाते रहे हैं. सलमान पर ये भी आरोप लगते रहे हैं कि वह फिल्मों में फेक बॉडी दिखाते हैं और बॉडी सूट पहनते हैं ताकि वह फिट दिख सकें लेकिन इन तस्वीरों से ये साफ हो गया है कि सलमान की फिज़ीक रियल है और वह किसी फेक बॉडी सूट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग रिलीज ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ये एक हाई इंटेंसिटी वॉर ड्रामा है जिसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सलमान एक इंडियन आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. मौजूदा समय में सलमान बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. ये शो इन दिनों टीआरपी में टॉप 3 शोज की लिस्ट में बना हुआ है.