Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > मेरे साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करो-जब डायरेक्टर ने सलमान की हीरोइन से की ओछी हरकत, जानें क्या हुआ आगे?

मेरे साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करो-जब डायरेक्टर ने सलमान की हीरोइन से की ओछी हरकत, जानें क्या हुआ आगे?

बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस भी कास्टिंग काउच से नहीं बच पाई हैं. इन्हें भी काम के बदले सेक्सुअल फेवर्स के लिए अप्रोच किया गया था.

By: Kavita Rajput | Published: October 27, 2025 1:11:50 PM IST



बॉलीवुड में आई लगभग हर दूसरी एक्ट्रेस कास्टिंग काउच जैसे बुरे अनुभवों का जिक्र करती है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) का नाम भी शामिल है. ज़रीन ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक इंटरव्यू में ज़रीन ने खुलासा किया था कि उन्हें करियर में एक नहीं बल्कि दो बार कास्टिंग काउच जैसे अनुभव हुए. 

मेरे साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करो-जब डायरेक्टर ने सलमान की हीरोइन से की ओछी हरकत, जानें क्या हुआ आगे?

किसिंग सीन की रिहर्सल को कहा
ज़रीन ने ये भी बताया कि ये घटनाएं उनके साथ तब हुई थीं जब वह अपने स्ट्रगलिंग दौर में थीं और काम की तलाश में थीं. ज़रीन के मुताबिक उन्हें एक बार डायरेक्टर ने अपने साथ एक किसिंग सीन रिहर्स करने के लिए कहा था ताकि वह झिझक छोड़ पाएं और अच्छे से एक्टिंग कर पायें. ज़रीन ने कहा, जब उस डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड रखी तो मैंने कहा, क्या? मैं रिहर्सल में कोई किसिंग सीन नहीं करने वाली हूं. ज़रीन ने एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक और शख्स ने उनके साथ दोस्ती से ज्यादा बात बढ़ाने के लिए कहा था ताकि वह उनके लिए कुछ प्रोजेक्ट्स में काम की संभावना तलाश पाए. ज़रीन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था और कास्टिंग काउच से बच गई थीं. 

मेरे साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करो-जब डायरेक्टर ने सलमान की हीरोइन से की ओछी हरकत, जानें क्या हुआ आगे?

फ्लॉप रहा एक्टिंग करियर 
सलमान खान के साथ फिल्म वीर में डेब्यू करने के बावजूद ज़रीन का एक्टिंग करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन ये सब पिट गईं. फिल्म हेट स्टोरी 2 में ज़रीन ने बोल्ड अवतार भी दिखाया लेकिन ये भी काम नहीं आया और ज़रीन को फिल्मों में खास मुकाम हासिल नहीं हो पाया. उनपर करियर के शुरुआत से ही कटरीना कैफ की हमशक्ल होने का ठप्पा लग गया जिससे वो कभी उबर नहीं पाईं और नतीजतन उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई. 

Advertisement