Sajid Khan controversy: फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) बॉलीवुड में अपने डायरेक्शन से ज्यादा गंदी हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. 2018 में उनकी हरकतों को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे हुए कि हर कोई चौंक गया. हम बात कर रहे हैं मीटू मूवमेंट की जिसमें साजिद खान की गंदी हरकतों का पर्दाफाश हुआ था. उनपर एक नहीं तकरीबन 9 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे.ऐसा नहीं है कि साजिद ने केवल इन 9 महिलाओं को ही प्रताड़ित किया था. कई ऐसी थीं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने के डर से अपना मुंह नहीं खोला. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे साजिद खान ने दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) और उनकी बहन करिश्मा को सेक्सुअली हैरेस किया था. जिया ने 2013 में डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली थी.

जिया से कहा, टॉप और ब्रा उतारो
जिया की बहन करिश्मा ने एक डाक्यूमेंट्री डेथ इन बॉलीवुड में अपने और अपनी बहन के साथ हुई भयानक घटना का जिक्र किया था. करिश्मा ने कहा, एक बार जिया रिहर्सल के दौरान स्क्रिप्ट पढ़ रही थी तभी साजिद ने उसे अपना टॉप और ब्रा उतारने के लिए कहा. जिया इस बात से चौंक गई. उसने मुझसे कहा कि अभी फिल्म शुरू भी नहीं हुई है और ऐसी हरकतें हो रही हैं, वो बेहद परेशान हो गई और घर जाकर खूब रोई.उसने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था इसलिए उसे फिल्म करनी पड़ी क्योंकि अगर वो कॉन्ट्रैक्ट से पीछे हटती तो उसे लीगल केस का सामना करना पड़ता.

मुझपर डाली गंदी नज़र: करिश्मा
करिश्मा ने आगे कहा कि साजिद ने उनपर भी गंदी नजर डाली थी. करिश्मा बोलीं, मैं जिया के साथ एक बार साजिद के घर गई. तब मेरी उम्र 16 साल रही होगी. वो मुझे घूर रहे थे और उन्होंने जिया से मेरे बारे में कहा, ओह शी वांट्स सेक्स..ये सुनकर जिया घबरा गईं. उन्होंने साजिद को टोकते हुए कहा, क्या बोल रहे हो, वो बच्ची है, छोटी है. इसके बाद हम तुरंत वहां से निकल गए.