रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ (Ramayana) पर काम कर रहे हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आयेंगे. जब से ये फिल्म अनाउंस हुई है तब से भगवान राम के तौर पर रणबीर की कास्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रणबीर की कास्टिंग पर सवाल उठाए कि रणबीर को भगवान राम के तौर पर फ़िल्मी पर्दे पर कैसे स्वीकार किया जा सकता है? कई लगों का तर्क है कि रणबीर इस रोल में बिलकुल फिट नहीं हैं. रणबीर की लगातार आलोचना पर स्पिरिचुअल गुरु सद्गुरु ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है.

रणबीर की कास्टिंग पर ये बोले सद्गुरु
फिल्म के प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा से बातचीत में सद्गुरु ने रणबीर को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने रणबीर पर उठ रहे सवालों को ‘अनफेयर’बताया है और कहा है, लोग पुरानी चीज़ों को निकालकर पूछ रहे हैं कि रणबीर कपूर कैसे भगवान राम का रोल कर सकते हैं? ये किसी भी एक्टर के साथ गलत जजमेंट है. आप उनसे रियल लाइफ में भगवान राम की तरह होने की बात नहीं कर सकते. कल को किसी और मूवी में वो रावण के किरदार में दिख सकते हैं. किसी ने पास्ट में किसी तरह का रोल किया और अब वह राम का किरदार नहीं निभा सकता, ये बात गलत है.

यश की तारीफ की
सद्गुरु ने फिल्म में यश की रावण के तौर पर कास्टिंग को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, यश बहुत हैंडसम मैन हैं जिसपर नामित ने भी हामी भरते हुए कहा, वो बेहद हैंडसम और देश के टैलेंटेड सुपरस्टार हैं जिन्हें दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. हम रावण के सारे शेड्स परदे पर दिखाना चाहते हैं और ये सिर्फ यश ही कर सकते हैं.बता दें कि रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा जबकि दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा. मौजूदा समय में जून 2025 तक फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली गई थी. पहले राउंड का VFX भी पूरा हो चुका है.